Data Patterns IPO : रक्षा क्षेत्र से जुडी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 588 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में शेयरों के लिए 555 से 585 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक खुला रहेगा. हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 दिसंबर को खुल जाएगी. कंपनी अपने आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए जारी शेयर जारी करेगी. बिक्री के लिए रखे जाने वाले (OFS) शेयरों में प्रोमोटर और शेयरहोल्डर्स के 59.52 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरों की बिक्री का गणित

खबर के मुताबिक, ओएफएस में रखे जाने वाले शेयरों में श्रीनिवासगोपालन रंगराजन (Srinivasagopalan Rangarajan) और रेखा मूर्ति रंगराजन (Rekha Murthy Rangarajan) दोनों 19.67 लाख-19.67 लाख तक तथा सुधीर नाथन 75,000 तक शेयरों की बिक्री करेंगे. वही जी के वसुंधरा 4.15 लाख तक शेयरों की और दूसरे मौजूदा शेयरधारक 15.28 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

588.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

कंपनी को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर से 588.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. कंपनी आईपीओ (IPO) से जुटाए जानी वाली राशि का इस्तेमाल ऋण चुकाने, कार्यशील पूंजी का वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा अपनी मौजूदा सुविधाओं के विस्तार पर करेगी. इस निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. वही खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का फुल फॉर्म होता है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ((Initial Public Offering). जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो यही आईपीओ कहलाता है. इसमें कंपनियां अपने शेयर आम इन्वेस्टर्स को ऑफर करती है. यह प्राइमरी मार्केट के जरिये होता है. एक तरह से आईपीओ के जरिए कंपनी फंड जुटाती है. और उस फंड को कंपनी की ग्रोथ, लोन चुकाने या और काम में खर्च करती है. बदले में आईपीओ में निवेश करने वालों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है. एक कंपनी एक से ज्यादा बार भी आईपीओ ला सकती है.