Dabur share Price: एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) में शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को 1.3% का उछाल देखने को मिला. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में Dabur India ने 441 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, पिछले साल की तुलना में मुनाफा सपाट रहा. पिछले एक महीने में शेयर 9 फीसदी बढ़ा है जबकि बीते एक साल में यह 2 फीसदी गिरा है. जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का मिला-जुला रिएक्शन हैं. कुछ ने खरीदारी की सलाह दी है तो कुछ ने न्यूट्रल रेटिंग दी. 

Dabur India के नतीजे कैसे रहे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट जून 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मामूली बढ़कर 441.06 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 438.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

Dabur India की परिचालन आय 8.07% बढ़कर 2,822.43 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,611.54 करोड़ रुपये थी. इस दौरान डाबर इंडिया का कुल खर्च भी 10.81% बढ़कर 2,358.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,128.32 करोड़ रुपये रहा था.

Dabur India पर ब्रोकरेज की राय-

Jefferies- Buy

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने Dabur India के शेयर पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 590 रुपये से बढ़ाकर 660 रुपये का किया. 4 अगस्त 2022 को डाबर इंडिया का शेयर 574 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 15 फीसदी तक का रिटर्न शेयर में मिल सकता है.

ब्रोकरेज ने कहा, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमानों के अनुरूप रहा. डोमेस्टिक बिजनेस 3Y वैल्यूम और 8% CAGR प्रभावशाली है. यह इंडस्ट्री में अग्रणी है. HPC ने शेयर गेन के साथ अच्छा परफॉर्म किया है. डिमांड कमेंट्री पॉजिटिव है और H1FY23 में मार्जिन में सुधार दिख सकता है.

CITI- Buy

ब्रोकरेज CITI ने डाबर इंडिया पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. इसने प्रति शेयर टारगेट 615 रुपये दिया है.

Macquarie- Neutral

ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने Dabur India के शेयर पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी. साथ ही, उसने शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपये से बढ़ाकर 560 रुपये का किया.

Morgan Stanley- Equalweight

मॉर्गन स्टैनली ने Dabur India पर Equalweight बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 537 रुपये का किया.

JP Morgan- Neutral

ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने डाबर इंडिया पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी और प्रति शेयर टारगेट 585 रुपये का किया.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)