लंबी अवधि में शानदार कमाई कराएगा यह खास शेयर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Stock Market: एक्सपर्ट का मानना है कि क्यूमिंस में जो ब्रेकआउट आया है इससे शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. अभी यह शेयर 600 के ऊपर रन कर रहा है. एक्सपर्ट इस शेयर के लिए टारगेट 675 से 700 रुपये का दे रहे हैं.
Stock Market: अगर आप शेयर बाजार (stock market) में पैसा लगाते हैं और धैर्य भी रखते हैं तो आपको लंबी अवधि में कुछ खास शेयरों में पैसा लगाना चाहिए जो आपको बेहतर रिटर्न दिला सकें. ऐसा ही खास शेयर हैं क्यूमिंस इंडिया (Cummins India). इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी और राकेश बंसल ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि फिलहाल यह शेयर मजबूत है और लंबी अवधि के ख्याल से इस शेयर को खरीदारी कर सकते हैं. दोनों एक्सपर्ट का मानना है कि क्यूमिंस में जो ब्रेकआउट आया है इससे शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.
वैसे क्यूमिंस काफी समय से दबाव में है, लेकिन अब जो ब्रेकाउट है उससे आगे इसमें तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. यह एक विदेशी कंपनी और हां यह डेट फ्री कंपनी भी है. कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 51 प्रतिशत, म्यूचुअल फंड 22 प्रतिशत होल्ड करते हैं, फॉरेन इन्वेस्टर 6 प्रतिशत और इंश्योरेंस कंपनियां 8 प्रतिशत होल्ड हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर (share) की खरीदारी के लिए उन्होंने शुक्रवार को भी निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी थी.
अभी यह शेयर 600 के ऊपर रन कर रहा है. एक्सपर्ट इस शेयर के लिए टारगेट 675 से 700 रुपये का दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह लेवल छह महीनों में देखने को मिलेंगे. इसलिए शेयर बाजार के निवेशकों को इस शेयर के लिए खरीदारी की राय है.
क्यूमिंस इंडिया का शेयर सोमवार को 1 बजकर 30 मिनट पर 606.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते दिनों के मुकाबले इसमें 1.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही थी. बीते कारोबारी सत्र में यह शेयर 595.35 रुपये पर क्लोज हुआ था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोमवार को इस शेयर का ओपन प्राइस 590.70 रुपये था. तब यह शेयर 11.10 रुपये के फायदे में कारोबार कर रहा था. इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर खरीदना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.