कच्चे तेल की कीमतों में आएगी उछाल या गिरेगा भाव? जानिए क्या हैं ट्रिगर्स और ब्रोकरेज की राय
पेट्रोल, डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स किसी भी देश की इकोनॉमी को गति देती हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई, आर्थिक मंदी की आशंका से इसकी मांग पर असर पड़ रहा है. ऊपर से जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते क्रूड उत्पादक देश जैसे ओपेक प्लस के फैसलों से कीमतों पर भी असर पड़ता है.
पेट्रोल, डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स किसी भी देश की इकोनॉमी को गति देती हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई, आर्थिक मंदी की आशंका से इसकी मांग पर असर पड़ रहा है. ऊपर से जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते क्रूड उत्पादक देश जैसे ओपेक प्लस के फैसलों से कीमतों पर भी असर पड़ता है. इन्हीं सब वजहों से बीते कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. चुंकि इसका कनेक्शन सीधे इकोनॉमी से है, तो यह जानना जरूरी है कि क्रूड की कीमतों आगे के लिए क्या अनुमान है? कच्चे तेल की कीमतों के लिए क्या निगेटिव और पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं?
क्रूड के लिए बुलिश फैक्टर्स
A)चीन से बेहतर मांग की उम्मीद
चीन में रिफाइनरी throughput मई में 15% चढ़ा
मई में चीन का क्रूड इंपोर्ट तीसरे रिकॉर्ड स्तर पर, 121 लाख BPD
OPEC की मंथली रिपोर्ट में चीन में डिमांड ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
B)IEA ने ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
IEA ने 2023 के तेल की ग्लोबल डिमांड ग्रोथ पर अनुमान 2 लाख BPD से बढ़ाया
अमेरिकी DoE इस साल SPR के लिए 60 लाख बैरल तेल खरीदेगा
अगस्त में 30 लाख बैरल की शिपमेंट मिलने का भरोसा
C) अतिरिक्त कटौती
सउदी अरब की ओर से अगले महीने 10 लाख BPD का अतिरिक्त कटौती लागू
ओपेक+ समूह की ओर से 36 लाख BPD से अधिक की कटौती अगले साल भी लागू
सउदी अरामको ने एशियाई खरीदारों के लिए OSP 45 सेंट की बढत, 6 महीने में सबसे बड़ी बढत
D) क्रूड पर ब्रोकरेज का अपग्रेड
BoA को इस साल की दूसरी छमाही में तेल सप्लाई टाइट होने की स्थिति
बिना बदलाव के इस साल ब्रेंट पर अनुमान $80 के पास
ओपेक+ के घटते उत्पादन का 2024 की शुरुआत में दिखेगा असर
UBS ने इस साल के लिए ब्रेंट पर अनुमान $77 से बढाकर $95 किया
कच्चे तेल के लिए बियर फैक्टर्स
A) चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार पर सवालिया निशान
इंडस्ट्रियल उत्पादन, फिक्स्ड ऐसेट इंवेस्टमेंट, रिटेल सेल्स के उम्मीद से खरीब आंकडे
B) ग्लोबल डिमांड ग्रोथ पर असमंजस
IEA को अगले साल तेल की ग्लोबल डिमांड ग्रोथ लडखडाने के संकेत
अमेरिकी क्रूड भंडार में 80 लाख बैरल की बढ़त दर्ज- EIA
C) मंदी का डर
सऊदी अरब की और से कटौती मंदी के दर के चलते है
यूरोप, न्यूजीलैंड , जर्मनी जैसे देश में रिसेशन
दुनिया के बाकी देश में भी मंदी का डर
D) क्रूड पर ब्रोकरेज का डाउग्रेड
JP Morgan ने इस साल ब्रेंट क्रूड पर अनुमान $9 घटाया, $81
गोल्डमैन सैक्स ने साल के अंत के लिए ब्रेंट पर अनुमान $9 घटाया, $86 का फोरकास्ट
WTI क्रूड पर दिसंबर के लिए अनुमान $89 से घटाकर $81 किया
पिछले 6 महीने में कच्चे तेल पर दो डाउनग्रेड
बार्कलेज ने कच्चे तेल पर अनुमान $5 घटाया
2023 के लिए ब्रेंट पर $87 का फोरकास्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें