9 दिन में पेट्रोल दाम में आई इतनी बड़ी गिरावट, क्रूड की नरमी से मिला फायदा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में अब तक क्रूड की कीमतें 8 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी हैं. इससे भारत का ऑयल इम्पोर्ट बिल काफी घट गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में अब तक क्रूड की कीमतें 8 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी हैं. इससे भारत का ऑयल इम्पोर्ट बिल काफी घट गया है. तेल कंपनियों ने इसका फायदा सीधे ग्राहकों को दिया है. सिर्फ अगस्त का आंकड़ा देखें तो इस महीने दिल्ली में पेट्रोल के रेट 78 पैसे प्रति लीटर तक घट गए हैं. इससे ऑटो गैस पर भी असर पड़ा है. वहीं डीजल का दाम 25 पैसे लीटर कम हुआ है.
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नै में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 13 पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 12 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.
72 रुपए पर आया पेट्रोल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन की कटौती के बाद क्रमश: 72.08 रुपये, 74.78 रुपये, 77.74 रुपये और 74.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.75 रुपये, 68.08 रुपये और 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
दिल्ली में दो दिन में 20 पैसे कम हुआ पेट्रोल
देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 20 पैसे लीटर जबकि डीजल 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस महीने अब तक पेट्रोल 78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का भाव भी 25 पैसे लीटर कम हो गया है.
जुलाई में 65 डॉलर पर था क्रूड
इंटरनेशनल कमोडिटी बाजार ICE पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 57.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड WTI के सितंबर अनुबंध में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 52.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
क्रूड का भाव तकरीबन 8 डॉलर कम
हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इस महीने बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन 8 डॉलर कम हो गया है क्योंकि पिछले महीने के अंत में 31 जुलाई को ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.