कमोडिटी बाजार में सोमवार को बाजार खुलने पर कच्चा तेल कमजोरी के साथ खुला. माना जा रहा है कि तेल की अधिक सप्लाई और मांग कम होने से कच्चे तेल या क्रूड आयल के दामों में कमी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दामों में और कमी आ सकती है. ऐसे में कीमतें थोड़ा भी बढ़त पर बिकवाली की राय दी जा रही है. वहीं कच्चे तेल के दामों में और गिरावट आत है तो पेट्रोल और डीजल के दामों में और कमी देखने को मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दामों में और गिरावट आ सकती है

सोमवार को MCX पर क्रूड लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ 3600 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 54 डॉलर के करीब रहा. बाजार के जानकारों के मुताबिक बाजार में क्रूड की ओवरसप्लाई है. वहीं चीन में कोरोना वायरस के चलते मांग काफी घटी है. इससे भी दामों पर असर पड़ रहा है. तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपैक ने रूस कम से कम अपना उत्पादन 06 लाख बैरल तक कम कर दे. लेकिन रूप अपने इस उत्पादन को घटाने के मूड में नहीं दिख रहा है.

 

 

चीन में करोरोना वायरस के चलते घटी मांग

चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते वहां की रिफायनरियों ने लगभग 02 मिलियन बैरल का उत्पादन कम किया हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में क्रूड या कच्चे तेल के दामों में मंदी रहने की ही संभावना बनी हुई है.

आने वाले दिनों में क्रूड के दामों में और गिरावट की संभावना बनी हुई है. वहीं आने वाले दिनों में नेचुरल गैस के दामों में भी गिरावट संभावना बनी हुई है. ऐसे में विशेषज्ञ इंट्रा डे में किसी भी तरह का उछाल आने पर नेचुरल गैस को बेचने की सलाह दे रहे हैं.