सोमवार को एक तरफ जहां स्टॉक मार्केट में शानदार कारोबार देखने को मिला वहीं, दूसरी तरफ कमोडिटी बाजार में बिकवाली का रुख रहा. क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. बेस मेटल निकेल, एल्युमीनियम, सीसा और जस्ता के दाम भी एक-एक करके टूटते रहे. हालांकि सोना और चांदी की लिवाली के चलते उछाल देखने को मिला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड में कमी

कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट है. बीते शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 3.5 फीसदी लुढ़का था. अब ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से 60 डॉलर प्रति बैरल की तरफ जा रहा है. सोमवार को भी कच्चे तेल का बाजार लाल निशान रहा और 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 53 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में क्रूड में करीब 2.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. पिछले महीने क्रूड ऑयल में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

 

जानकार बताते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के कारण क्रूड ऑयल का बाजार लगातार टूट रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री लगातार गिर रही है, जिसके चलते तेल की मांग में भी गिरावट आई है. अगर कच्चे तेल में कारोबार करना है तो 60 डॉलर के स्तर पर कारोबार किया जा सकता है. लेकिन अभी इसमें स्टॉक लेना समझदारी नहीं है. 

एल्युमीनियम में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 144.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में एल्युमीनियम के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 पैसे अथवा 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 144.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 2,579 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार एल्युमीनियम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 75 पैसे अथवा 0.51 प्रतिशत की हानि के साथ 145.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 31 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

निकेल में 0.99 प्रतिशत की गिरावट

हाजिर बाजार की मांग घटने के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.99 प्रतिशत की हानि के साथ 867.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में निकेल के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 8.7 रुपये अथवा 0.99 प्रतिशत की हानि के साथ 867.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 5,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

चांदी में तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,593 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 144 रुपये अर्थात 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,593 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 27,359 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

चांदी के सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 148 रुपये अर्थात 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,071 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 4,000 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.65 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

सीसा वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने मुनाफावसूली की जिससे यहां वायदा कारोबार में सोमवार को सीसा की कीमत 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 148.90 डॉलर प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.10 रुपये अथवा 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 148.90 रुपये प्रति किग्रा रह गये जिसमें 670 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सोना चमका

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में सोना 157 रुपये चढ़कर 32,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाला सोना 157 रुपये की वृद्धि के साथ 0.49 प्रतिशत 32,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 251 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह अगस्त डिलिवरी वाला सोना 108 रुपये चढ़कर 32,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 15,270 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत चढ़कर 1,318.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

(इनपुट भाषा से)