हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में क्रूड ऑयल में साढ़े चार फीसदी की तेजी देखी जा रही है. नतीजन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 4 डॉलर के उछाल के साथ फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इधर सोने में भी जबरदस्त तेजी है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना करीब 1100 रुपए महंगा हो गया है. चांदी में 1600 रुपए से ज्यादा तेजी आई है.

MCX पर सोना-चांदी 1600 रुपए से ज्यादा महंगी हुई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बाजार में MCX पर  दिसंबर डिलिवरी  वाला सोना शाम को कारोबार के दौरान 1100 रुपए के उछाल के साथ 59000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. फरवरी डिलिवरी वाला सोना भी 1050 रुपए की मजबूती के साथ 59500 रुपए पर पहुंच गया है. MCX पर चांदी 1600 रुपए की मजबूती के साथ 70700 रुपए के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 40 डॉलर के उछाल के साथ 1925 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपए महंगा हुआ और 59050 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई और यह 73200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण कीमत में तेजी आई है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में करीब ढ़ाई फीसदी की गिरावट आई है और यह 4.6 फीसदी पर है. बाजार का मानना है कि अब फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगा. यही वजह है कि बॉन्ड यील्ड दबाव में है और सोना-चांदी चमक उठी.

इजरायल के अग्रेसिव रुख का हो सकता है असर

क्रूड में तेजी के कई कारण हैं. इजरायल युद्ध में ईरान का रुख अग्रेसिव हो रहा है. इधर अमेरिका ने रसियन क्रूड ऑयल के निर्यात पर लगाम कस दिया है. इसके कारण फिर से सप्लाई क्राइसिस की समस्या बढ़ने लगी है. इजरायल ने मिलिट्री अटैक को लेकर अग्रेसिव रुख अख्तियार कर लिया है. ऐसे में अगर लीडिंग ऑयल प्रोड्यूसिंग कंट्रीज हमास के पक्ष में खड़े होते हैं तो क्रूड की क्राइसिस बढ़ सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें