MCX ने क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल मिनी का जनवरी और फरवरी कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX ने क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल मिनी का जनवरी और फरवरी कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया है. इसे 10 अक्टूबर यानी मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा.
कमोडिटी एक्सचेंज MCX ने क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल मिनी का जनवरी और फरवरी कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है. जनवरी महीने का कॉन्ट्रैक्ट 19 जनवरी 2024 को एक्सपायर होगा. फरवरी महीने का कॉन्ट्रैक्ट 16 फरवरी 2024 को एक्यपायर होगा. मंगलवाल से यह कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग के लिए खुल जाएगा.
क्रूड डिलिवरी का क्लोजिंग भाव
MCX की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाला क्रूड ऑयल बीते हफ्ते 6880 रुपए पर बंद हुआ. नवंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला क्रूड ऑयल 6776 रुपए पर बंद हुआ. दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला क्रूड 6672 रुपए पर बंद हुआ. MCX पर क्रूड ऑयल का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 6875 रुपए, नवंबर का कॉन्ट्रैक्ट 6781 रुपए और दिसंबर का कॉन्ट्रैक्ट 6708 रुपए पर बंद हुआ.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 56898 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. फरवरी डिलिवरी वाला गोल्ड 57322 रुपए पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 68290 रुपए, मार्च डिलिवरी वाली चांदी 69619 रुपए और मई डिलिवरी वाली चांदी 70789 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें