कमाई वाला शेयर, एक साल में मिलेगा 30-35 फीसदी का बंपर रिटर्न, खरीदने की सलाह
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के राहुल अरोरा के मुताबिक, यह स्टॉक एक साल के भीतर 30 से 35 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
क्रॉम्पटन (Crompton Consumer) बिजली उपकरण जैसे- पंखे, लाइट, पानी के पम्प, होम अप्लायंस (Home Appliances) बनाने वाली बड़ी कंपनी है. पंखों के मामले में तो यह कंपनी टॉप कंपनी है. यह तमाम गाड़ियों के लिए इंजन बनाने का भी काम करती है.
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का स्टॉक इस समय अच्छी बढ़त लिए हुए है. मार्केट में यह पिछले 6 महीनों से लगातार तेजी बनाए हुए है.
मुनाफे में इजाफा
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 122 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 104 करोड़ रुपये रहा था. नए साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1347 करोड़ रही थी.
स्टॉक का ट्रेड
क्रॉम्पटन ग्रीव्स का स्टॉक इस समय 283 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने के लिए भीतर इस स्टॉक ने शानदार ग्रोथ की है. 13 जनवरी को यह स्टॉक 240 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि बढ़कर अब 283 रुपये पर जा पहुंचा है. अगर छमाही की बात की जाए तो 6 महीने पर यह स्टॉक 227 रुपये पर था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस टारगेट पर करें खरीदारी
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के राहुल अरोरा के मुताबिक, यह स्टॉक एक साल के भीतर 30 से 35 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. 330 रुपये का टारगेट रखते हुए इसे खरीदकर चलान चाहिए.
क्रॉम्पटन ग्रीव्स पर एक नजर-
- क्रॉम्पटन ग्रीव्स लाइटिंग और इलेक्ट्रिक्ल कंज्यूमर सेक्टर में काम करती है.
- इलेक्ट्रिक्ल कंज्यूमर में कंपनी के पंखे मार्केट में धूम मचाए हुए हैं.
- पंखा मार्केट में कंपनी की 25 प्रतिशत तक की पकड़ है.
- लाइटिंग की दुनिया में भी क्रॉम्पटन कंपनी का डंका बज रहा है.
- होम अप्लायंस में एयर कूलर, वाटर हीटर, गारमेंट्स केयर जैसे प्रोडक्टस हैं.
- पम्पस की दुनिया में भी कंपनी लीड बनाए हुए है.
- सोलर पंप, घरेलू पानी के पंप, सिंचाई के लिए पंप वगैरह के मार्केट में भी अच्छा कब्जा है.