Credit Suisse on Telecom Stocks: देश में 5G सर्विसेज शुरू होने के बाद टेलीकॉम सेक्‍टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इंडस्‍ट्री में एक बार फिर कंसॉलिडेशन दिख सकता है. इसका असर टेलीकॉम कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर भी होगा. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने टेलीकॉम सेक्‍टर पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 5G के बाद आगे कंपनियों के मार्केट शेयर में कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें भारती एयरटेल एक बड़ी बेनेफिशियरी बनकर उभरेगी. बता दें, देश में 5G सर्विस जल्‍द शुरू हो सकती है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया है.

टेलीकॉम स्‍टॉक्‍स को कैसे होगा बेनेफिट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट सुईस का कहना है कि 5जी के बाद जब कंपनियों के मार्केट शेयर नए सिरे से मजबूती देखने को मिलेगी, तो उसमें भारती एयरटेल को अहम फायदा होता दिखाई देगा. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑर्गेनिक ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा और मार्केट शेयर बढ़ेगा. वहीं, इंडस टॉवर और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) पर ब्रोकरेज ने सतर्क रहने को कहा है. 5G स्‍पेक्‍ट्रम पर NIL SUC रहने से टेलीकॉम कंपनियों को 300-330 बीपीएस का EBITDA बेनेफिट होता दिखाई दे रहा है. 

किस स्‍टॉक में क्‍या करें? 

Bharti Airtel

रेटिंग: Outperform

टारगेट: 900 

CMP: 739

 

Vodafone Idea

रेटिंग: Underperform

टारगेट: 5.5 से घटाकर 5  

CMP: 9.2

 

Indus Towers

रेटिंग: Underperform

टारगेट: 175  

CMP: 198

(CMP: 24 अगस्‍त 2022)  

टेलीकॉम कंपनियों को स्‍पेक्‍ट्रम आवंटित

देश में 5G सर्विस इस महीने शुरू हो सकती है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया है. 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने EMD का भुगतान कर दिया है. भारती एयरटेल ने 8312 करोड़ (4 साल की किस्त), रिलायंस जियो ने 7864 करोड़, वोडाफोन आइडिया ने 1679 करोड़ और अडानी डाटा ने 18 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)