दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. चीन में अब तक इस वायरस से 1000 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ लोग ही नहीं दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी इसका असर पड़ा है. निवेशक चीन के शेयर बाजार से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं, अमेरिका से लेकर भारतीय स्टॉक मार्केट तक पर इसका असर दिखाई दिया है. सबसे ज्यादा नुकसान उन कंपनियों को हो रहा है जिनका कारोबार चीन से सीधे तौर पर जुड़ा है. लेकिन, ऐसी कई कंपनियां हैं, जिन्हें कोरोना वायरस से फायदा मिल रहा है. ज़ी बिज़नेस ने इस पर एक डिटेल्ड रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है... लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिन पर इसका पॉजिटिव असर दिख सकता है.

    

IOL केमिकल- इस कंपनियों को फायदा

  • कल नतीजे आए हैं. काफी अच्छा रिजल्ट रहा है. 
  • मार्जिन- 34% फीसदी रहा, मुनाफा- 20% बढ़ा

क्यों फोकस में रहना चाहिए स्टॉक?

  • IOL केमिकल- पॉजिटिव, फायदे में रहेगी कंपनी
  • कच्चे माल के लिए चीन पर कोई निर्भरता नहीं है. 
  • चीन से कोई माल नहीं खरीदती है, न बेचती है.
  • चीन में उथल-पुथल का कोई सीधे असर नहीं पड़ेगा.
  • बैकवर्ड इंट्रीग्रेशन के चलते ज्यादातर कच्चा माल खुद बनाती है.
  • किसी दूसरी कंपनी पर माल के लिए कोई निर्भरता नहीं.

क्या हैं दूसरे फैक्टर्स?

  • APIs में हाई क्वॉलिटी
  • कंपनी काफी सारे APIs में मार्केट लीडर है.
  • ibuprofen केमिकल में दुनिया भर में 30 फीसदी मार्केट शेयर.
  • ibuprofen वो ड्रग्स है, जो काफी दवाइयों में इस्तेमाल होता है.
  • दुनियाभर में करीब 40 टन इसकी डिमांड है.
  • 40 टन का एक तिहाई हिस्सा बनाने की जिम्मेदारी कंपनी के पास.
  • API सेगमेंट से आय का 66% हिस्सा
  • 2018 से 2019 तक एक्सपोर्ट 31 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हुआ.

आगे क्या होगा?

  • कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई.
  • चीन में कई कंपनियों ने इस ड्रग का प्रोडक्शन बंद किया.
  • चीन में ibuprofen सप्लाई रुकने से होगा फायदा.
  • ibuprofen के दाम पिछले 10 दिन में बढ़ गए हैं.
  • चीन से एक्सपोर्ट होने वाली कैपेसिटी का फायदा IOL केमिकल को मिला.
  • चीन में उत्पादन लंबे समय तक अटका तो फायदा होगा. 
  • नए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं.

ग्रोथ ट्रिगर्स

  • FY17 के खत्म होन के बाद FY19 तक आय दोगुनी हुई.
  • दो साल में मुनाफा 50 गुना बढ़ा.
  • मुनाफा 5 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपए हुआ.
  • डीलर्स के मुताबिक, गुजरात में ibuprofen के दाम.

दूसरा शेयर -IPCA लैब

  • कच्चे माल के लिए चीन पर कोई निर्भरता नहीं.
  • कोई भी प्रोडक्ट चीन में नहीं बिकता है.
  • कोरोना वायरस की वजह से कोई असर नहीं होगा.

IPCA लैब

  • 350 फॉर्मुलेशन और 80 APIs बनाने का कारोबार.
  • API बनाने और सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी.
  • कुल आय का 25% हिस्सा APIs से.
  • 75% API का एक्सपोर्ट अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में.
  • चीन से आने वाले APIs में रुकावट आने पर फायदा होगा.
  • नए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं.

IPCA लैब: अन्य ग्रोथ ट्रिगर्स

  • घरेलू बाजार में मलेरिया की दवा की मार्केट लीडर.
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में मलेरिया की दवा की मार्केट लीडर.
  • कई MNC कंपनियों के साथ पार्टनरशिप.
  • AstraZeneca, GlaxoSmithKline के साथ पार्टनरशिप.
  • Merck, Roche Sanofi Aventis के साथ पार्टनरशिप.
  • भारत में सिप्ला, डॉ रेड्डीज, वॉकहार्ट के साथ पार्टनरशिप.

तीसरा शेयर- 3M इंडिया

फोकस में क्यों?

  • भारत में फेस मास्क और ग्लव्स के एक्सपोर्ट पर रोक हटाई.
  • चीन से बढ़ती डिमांड से भारत ने एक्सपोर्ट् पर रोक हटाई.
  • फेस मास्क बनाने वाली एकमात्र लिस्टेड कंपनी.
  • कोरोना वायरस की खबर के बाद से शेयर 15% उछला.
  • कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भरता बहुत कम.
  • कुल आय का 16% हिस्सा हेल्थकेयर कारोबार से.
  • फेस मास्क बनाने का कारोबार हेल्थकेयर सेगमेंट का हिस्सा.
  • बाकी सेगमेंट्स के मुकाबले हेल्थकेयर से सबसे ज्यादा मुनाफा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

3M इंडिया- PBIT मार्जिन

  • हेल्थकेयर 19.74%
  • कंज्यूमर 18.1%
  • एनर्जी 17.7%
  • इंडस्ट्रियल 17.3%
  • सेफ्टी 12.3%