बाजार में कोरोना का कहर जारी, सेंसेक्स 38500 के नीचे, निफ्टी 49 अंक गिरा
बाजार में आज दिनभर कोरोना का असर देखने को मिला है. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
बाजार में आज दिनभर कोरोना का असर देखने को मिला है. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, आखिरी कारोबारी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 214 अंकों की गिरावट के बाद बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (NIfty) इंडेक्स 12254 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 505 अंक गिरकर 28671 के स्तर पर बंद हुए.
सेंसेक्स 214 अंक गिरकर बंद हुआ
सेंसेक्स - 38409
गिरा - 214
निफ्टी 49 अंक गिरक बंद हुआ
निफ्टी - 12254
निफ्टी-50 - 49
बैंक निफ्टी 505 अंक गिरकर बंद हुआ
बैंक निफ्टी - 28671
गिरा - 505
ये शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए
दिग्गज शेयरों की बात करें तो सिप्ला, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, पॉवरग्रिड, गेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ये शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए
इसके अलावा यस बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए बाजार
सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए हैं. बीएसई हेल्थकेयर, आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एड गैस और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप और मिडकैप का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 287.01 अंक गिरकर 13486.62 के स्तर पर बंद हुए.
- इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 277.52 अंक गिरकर 14486.12 के स्तर पर बंद हुए.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 315.80 अंक गिरकर 16688.50 के स्तर पर बंद हुए है.