दोपहर में 12 बजे के बाद बाजार में बिकवाली और तेज हो गई है. सेंसेक्स 3600 अंक तक टूट गया है. वहीं, निफ्टी भी 1000 अंक तक लुढ़क गया है. तीन घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 26,307.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 7,712 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोअर सर्किट के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 3100 अंक गिर गया है. वहीं, निफ्टी भी 912 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. दिन के लोअर लेवल पर बाजार इस समय कारोबार कर रहा है. 

सोमवार को बाजार में एक बार फिर लगा लोअर सर्किट लग गया है. बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 10 फीसदी तक टूट गया है. बाजार 10:58 बजे दोबारा से खुलेगा. इसमें 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन रहेगा. बता दें बाजार में इस समय 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई हैं. 

बाजार दोबारा खुलने का समय

प्री ओपनिंग का समय - 10:42 बजे होगी

बाजार में ओपनिंग का समय - 10:58 बजे होगी ट्रेडिंग

शेयर बाजार (Share market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंकिग, ऑटो और मेटल समेत सभी शेयर्स स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लगभग 9 फीसदी तक टूट गए हैं. इसके अलावा कई शेयरों ने 10 फीसदी के नीचे कारोबार की शुरुआत की जिसके कारण उन सभी शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है. रुपए में भी आज रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है. डॉलर के मुकाबले आज रुपया 50 पैसे और टूटकर खुला है.

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल जानिए

सेंसेक्स की बात करें तो आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 2674 अंकों की गिरावट के साथ 27241 अंकों पर खुला है.

निफ्टी 790 अंकों की गिरावट के बाद 7954 के स्तर पर खुला है.

इसके अलावा बैंक निफ्टी 1951 अंकों की गिरावट के बाद 18365 के स्तर पर खुला है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स हुआ लाल

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर में भारी बिकावाली हो रही है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टरर्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

निफ्टी के टॉप लूजर शेयर्स

  • बीपीसीएल का शेयर करीब 31 रुपए की गिरावट के साथ 286.40 रुपए के स्तर पर खुला.
  • ओएनजीसी का शेयर करीब 9 रुपए की गिरावट के साथ 63.70 रुपए के स्तर पर खुला.
  • आईओसी का शेयर करीब 9 रुपए की गिरावट के साथ 81.55 रुपए के स्तर पर खुला.

रुपया में रिकॉर्ड गिरावट, 

डॉलर के मुकाबले रुपया आज सोमवार यानी 23 मार्च 2020 को भारी कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की कमजारी के साथ 75.68 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 75.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स का हाल जानिए 

  • स्मॉलकैप इंडेक्स 622.69 अंकों की गिरावट के साथ 9490.67 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
  • मिडैकप इंडेक्स 714.69 अंकों की गिरावट के बाद 10426.69 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 842.00 अंकों की गिरावट के साथ 11819.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है.