सप्ताह के पहले दिन कमोडिटी बाजार में बिकवाली और लिवाली का मिलाजुला असर देखने को मिला. सटोरियों द्वारा सौदा घटाने से जहां कच्चे तेल के दामों में 0.22 फीसदी की गिरवाट देखने को मिली, वहीं सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.39 प्रतिशत मजबतू होकर 38,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चा तेल में गिरावट

नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल का भाव 0.22 प्रतिशत गिरकर 4,066 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाले कच्चा तेल का भाव नौ रुपये यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 4,066 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 7,452 लॉट का कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट के बाद व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई.

वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 63 सेंट यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 58.42 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरकर 66.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

चांदी में मजबूती

विदेश बाजारों में तेजी तथा सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.39 प्रतिशत मजबतू होकर 38,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी वायदा भाव 149 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 38,511 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके लिए 825 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार अप्रैल डिलिवरी वाली चांदी का भाव 138 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 38,529 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके लिए 3,063 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

सोना में सुधार 

विदेशों में तेजी के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 32,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलिवरी के लिए सोना वायदा भाव 55 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके लिए 1,030 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह जून डिलिवरी के लिये सोना वायदा भाव 48 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,441 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 156 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,316.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.