कमोडिटी बाजार का हाल : ग्वारगम में तेजी, खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का रुख
निर्यात मांग में तेजी आने के कारण मौजूदा स्तर पर निवेशकों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 8,926 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
सोमवार को वायदा कारोबार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला. एक तरफ जहां निवेशकों की लिवाली से ग्वारगम में तेजी देखने दिखाई दी वहीं, पामतेल के सस्ते आयात के कारण दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में सोमवार को विभिन्न खाद्य तेलों के भाव में गिरावट का रुख रहा.
निर्यात मांग में तेजी आने के कारण मौजूदा स्तर पर निवेशकों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 8,926 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जनवरी 2019 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 61 रुपये अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,926 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 68,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारगम के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 65 रुपये अथवा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,035 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 5,510 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार के जानकारों का कहना है कि ‘आयल ड्रिलिंग’ करने वाले उद्योगों के लिए निर्यात मांग बढ़ने से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में तेजी आई है.
खाद्य तेल कीमतों में गिरावट
मलेशिया सहित पामतेल उत्पादक देशों से पामतेल के सस्ते आयात के कारण दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में सोमवार को विभिन्न खाद्य तेलों के भाव में गिरावट का रुख रहा. बाजार में सस्ते दर पर पाम तेल उपलब्ध होने के कारण बाकी खाद्य तेलों पर भी दबाव कायम हो गया और इसकी वजह से सरसों बीज, सरसों कच्ची घानी और पक्की घानी, मूंगफली दाना, मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात, सोयाबीन आदि खाद्य तेल कीमतों में भी गिरावट आई.
सोमवार को सरसों बीज का भाव 4,105 से 4,160 रुपये रुपये प्रति क्विंटल रहा. मूंगफली के दाम 4,400 से 4,600 रुपये/ क्विंटल और वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,040 से 1,240 रुपये पर जाकर रुका.
बिनौला तेल-खली की कीमतों में उछाल
बेहतर मांग के कारण हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौला तेल खली की कीमत 13.5 रुपये की तेजी के साथ 1,909 रुपये प्रति क्लिंटल हो गई.
एनसीडीईएक्स में बिनौला तेल खली के जनवरी 2019 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 13.5 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,909 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 3,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार बिनौला तेल खली के सर्वाधिक सक्रिय फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 12 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,929 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
उधर इंदौर के किराना बाजार में शक्कर और खोपरा गोला में ग्राहकी बढ़ी रही. शक्कर के भाव शनिवार की तुलना में 10 रुपये क्विंटल अधिक रहे. चना बेसन 25 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी लिए रहा. कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में सोमवार को 15 गाड़ी शक्कर की आवक हुई. शक्कर-गोला शक्कर के दाम 3180 से 3220 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए.