स्टॉक मार्केट के साथ कमोडिटी बाजार भी गुलजार, सोना-चांदी समेत बेस धातुओें में तेजी
स्टॉक मार्केट का असर कमोडिटी मार्केट पर भी देखने को मिला. आज यहां जस्ता, निकेल समेत कई बेस धातुओं में तेजी का रुख रहा.
मंगलवार को जहां स्टॉक मार्केट ने इतिहास रचा, वहीं कमोडिटी मार्केट में भी तेजी देखने को मिली. आज मेटल, फाइनेंस और आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफे के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 413.45 अंक की बढ़त के साथ अपने ऐतिहासिक स्तर पर 41,352.17 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.05 अंक की बढ़त के साथ 12,165 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट का असर कमोडिटी मार्केट पर भी देखने को मिला. आज यहां जस्ता, निकेल समेत कई बेस धातुओं में तेजी का रुख रहा.
जस्ता में तेजी
वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 183.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर माह में डिलीवरी वाले जस्ता के अनुबंध के भाव 75 पैसे या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 183.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 1,322 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सीसा में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सीसा के अनुबंध के भाव 50 पैसे की तेजी के साथ 152.85 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 1,058 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
निकेल वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल की कीमत 1.20 रुपये की तेजी के साथ 1,035.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, निकेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1.20 रुपये या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,035.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 1,815 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, निकेल के जनवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1.10 रुपये या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,032.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 43 लॉट के लिए कारोबार हुआ.