कमोडिटी बाजार: क्रूड के दामों गिरावट, तेज लिवाली से सोना-चांदी में मजबूती
बुधवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल (Crude Oil) 32 रुपये गिरकर 4,297 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.
मंगलवार को एक तरफ जहां स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने नए कीर्तिमान स्थापित किए वहीं, कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में भी जमकर लिवाली देखने को मिली. हालांकि इंटरनेशल मार्केट में क्रूड (Crude Oil) के दामों में मामूली नरमी दर्ज हुई. लेकिन चमकीली धातु सोना और चांदी (Gold-Silver) में अच्छा उछाल रहा.
बात शेयर मार्केट (Share Market) की करें तो आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने अपनी पिछले सभी हाई को पीछे धकलेते हुए अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच कर ही दम लिया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 206 अंकों की बढ़त लिए 41,558 के स्तर को भी पार कर गया. दिन में सेंसेक्स 41,614.77 पर भी पहुंच गया था. निफ्टी (NSE Nifty) भी 12,200 के आंकड़े को पार करते हुए 12,221 पर पहुंच गया. दिन में यह 12,237 के आंकड़े पर भी पहुंच गया था. बैंक निफ्टी भी 104 अंकों की मजबूती के साथ 32,244.25 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
क्रूड में गिरावट
बुधवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल (Crude Oil) 32 रुपये गिरकर 4,297 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर महीने में
डिलिवरी वाला कच्चा तेल 32 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 4,297 रुपये प्रति बैरल पर रहा. इसमें 14,733 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, जनवरी महीने में डिलिवरी वाला कच्चा तेल 28 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत गिरकर 4,304 रुपये प्रति बैरल पर रहा. इसमें 4,410 लॉट का कारोबार हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो न्यूयार्क में वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.71 प्रतिशत गिरकर 60.51 डॉलर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.50 प्रतिशत गिरकर 65.77 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
चांदी का भाव बढ़ा
बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी (Silver Prices) मामूली एक रुपये बढ़कर 44,506 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी एक रुपये बढ़कर 44,506 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 1,924 लॉट का कारोबार हुआ. इसके अलावा, मई में डिलिवरी वाली चांदी दो रुपये तक बढ़कर 44,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 7 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 17.08 डॉलर प्रति औंस रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोना मजबूत
बुधवार को मल्टी कमोडिटी (Multi Commodity Exchange) एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना (Gold Price) 16 रुपये बढ़कर 37,956 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,656 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 18 रुपये बढ़कर 38,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 135 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,481.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा.