शेयर बाजार के साथ टूटा कमोडिटी बाजार, एग्री जिंसों के सौदों में बड़ी गिरावट
मंगलवार को एनसीडीईएक्स पर होने वाले सरसों, धनिया, चना और अरंडी के कारोबार में काफी गिरावट देखने को मिली.
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पिछले एक सप्ताह से बनी तेजी आज मंगलवार को थम गई और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का असर कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) पर देखने को मिला. कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में कृषि जिंसों के सौदों में जबरदस्त कटौती देखी गई.
एनसीडीईएक्स पर होने वाले सरसों, धनिया, चना और अरंडी के कारोबार में काफी गिरावट देखने को मिली.
सरसों में गिरावट
एनसीडीईएक्स (NCDEX) में सरसों दाना के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,288 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 26,420 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सरसों दाना के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,309 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 25,400 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
धनिया टूटा
वायदा कारोबार में मंगलवार को धनिया (Coriander) की कीमत 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,386 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स (NCDEX) में धनिया (Coriander) के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 110 रुपये अथवा 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,095 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 12,570 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चना में सुस्ती
सुस्त मांग के कारण हाजिर बाजार से नकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चना (Chana) की कीमत 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,507 रुपये प्रति क्विंटल रह गई.
एनसीडीईएक्स (NCDEX) में चना के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,507 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 27,320 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
अरंडी वायदा में कटौती
मंगलवार को अरंडी (Castor Seed) की कीमत 72 रुपये की गिरावट के साथ 4,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स (NCDEX) में अरंडी (Castor) के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 72 रुपये अथवा 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 40,095 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
देखें Zee Business LIVE TV
अरंडी (Castor) के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये अथवा 1.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 41,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ.