कमोडिटी बाजार : चांदी चमकी, ग्वारगम में उछाल, धराशाई हुई अरंडी
सोमवार को वायदा बाजार में कृषि जिंसों में मिलाजुला असर देखने को मिला. मजबूत निर्यात मांग के बीच ग्वारगम की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 8,454 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
सोमवार को वायदा बाजार में धातुओं के सौदों में तेजी देखने से चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. कृषि जिंसों में मिलाजुला असर देखने को मिला. मजबूत निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 8,454 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जबकि, अरंडी कीमत 84 रुपये की हानि के साथ 5,216 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई.
वायदा कारोबार में चांदी चमकी
बात करते हैं चांदी की. सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ निवेशकों के सौदा बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलिवरी वाली चांदी 238 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 13,662 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी भी 225 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 40,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 3,914 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सिंगापुर में चांदी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर रही.
अरंडी की कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी कीमत 84 रुपये की हानि के साथ 5,216 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई. एनसीडीईएक्स में अरंडी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 84 रुपये अथवा 1.58 प्रतिशत की हानि के साथ 5,216 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 1,51,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसके अलावा अरंडी के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये अथवा 1.45 प्रतिशत की हानि के साथ 5,290 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 20,465 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारगम में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 8,454 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,454 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई जिसमें 67,850 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसके अलावा ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 19 रुपये अथवा 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,550 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई जिसमें 5,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी तेजी के चलते दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को विभिन्न खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुख रहा. वनस्पति घी की कीमत 15 रुपये की तेजी के साथ 1,150-1,350 रुपये प्रति 15 लीटर टिन हो गई. सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर की कीमतें 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8,500 रुपये 8,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. सोयाबीन डीगम की कीमत 60 रुपये की तेजी के साथ 7,460 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
सीपीओ एक्स-कांडला की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतें 50-50 रुपये बढ़कर क्रमश: 7,050 रुपये और 6,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई.
(इनपुट भाषा से)