होली के रंग में डूबा वायदा कारोबार, कमोडिटी मार्केट में कहीं चढ़ा तो कहीं फिसला
बुधवार का दिन वायदा कारोबार के लिए हिचकोले भरा साबित रहा. बेसधातु की कीमतों में कही उछाल तो कहीं ढलान देखने को मिला.
बुधवार का दिन वायदा कारोबार के लिए हिचकोले भरा साबित रहा. बेसधातु की कीमतों में कही उछाल तो कहीं ढलान देखने को मिला. वैश्विक मांग की कमी के चलते चमकीली धातुओं की कीमतों में नरमी दर्ज की गई. हालांकि सीसा की कीमतों में सुधार दिखाई दिया. क्रूड ऑयल के दाम दूसरे दिन भी गिरते रहे.
सीसा में 0.57 प्रतिशत की तेजी
घरेलू हाजिर बाजार की मांग बढ़ने के समर्थन की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां वायदा कारोबार में बुधवार को सीसा की कीमत 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 140.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई. हालांकि विदेशों में औद्योगिक धातुओं की कीमत में कमजोरी के रुख ने लाभ को सीमित कर दिया.
एमसीएक्स में सीसा के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 80 पैसे अथवा 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 140.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 2,719 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हाजिर बाजार में बैटरी निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण यहां वायदा कारोबार में सीसा कीमतों में तेजी आई.
कच्चा पामतेल मजबूत हुआ
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा पामतेल की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई. एमसीएक्स में कच्चा पामतेल के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.30 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई. इसमें 3,179 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कच्चा पामतेल के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 531.70 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई. इसमें 252 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण सीमित स्टॉक रहने के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में कच्चा पामतेल कीमतों में तेजी आई.
तांबा में गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 447.05 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 75 पैसे अथवा 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 447.05 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 1,632 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पूर्व निवेशकों द्वारा बाजार से किनारा किये रहने की वजह से लंदन मेटल एक्सचेंज में अधिकांश औद्योगिक धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख से यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों पर दबाव रहा. वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन माह में डिलीवरी वाले तांबा की कीमत 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,446 डॉलर प्रति टन रह गयी.
कच्चा तेल लुढ़का
नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल तीन रुपये गिरकर 4,099 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी का कच्चा तेल तीन रुपये यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 4,099 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 10,653 लॉट का कारोबार हुआ.
इस बीच न्यूयॉर्क में बुधवार को वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.22 प्रतिशत गिरकर 59.16 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 67.58 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
सोना नरम
वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में सोने का भाव 0.18 प्रतिशत गिरकर 31,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलिवरी के लिए सोना वायदा भाव 58 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 31,902 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 959 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह जून डिलिवरी के लिये सोना वायदा भाव 48 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 32,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 62 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.20 प्रतिशत कम होकर 1,304.27 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी का चमक कम हुई
नरम वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबारियों के अपने सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत गिरकर 38,146 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी वायदा भाव 109 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 38,146 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 1,076 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.40 डॉलर प्रति औंस रहा.
(इनपुट भाषा से)