हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को ग्वारगम की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 7,710 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये अथवा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,710 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 42,030 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार ग्वारगम के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 11 रुपये अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,820 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 27,220 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सीसा में गिरावट

सीसे का वायदा भाव 65 पैसे की गिरावट के साथ 154.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सीसे के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 154.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इसमें 83 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, सीसा के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 पैसे या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 155.35 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इसमें 819 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

निकेल कमजोर

सुस्त मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 7.10 रुपये की गिरावट के साथ 1,249.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में निकेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.10 रुपये अथवा 0.57 प्रतिशत की हानि के साथ 1,249.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,241 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

जस्ता वायदा भाव में गिरावट

एमसीएक्स में जस्ता के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 179.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 182 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, जस्ता के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 70 पैसे अथवा 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 182.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,881 लॉट के लिए कारोबार हुआ.