कमोडिटी बाजार : सुस्त मांग से सरसों में गिरावट, सोने की कीमतों में भी नरमी
वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 96 रुपये घटकर 32,564 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया और सरसों दाना का भाव 0.13 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 3,879 रुपये प्रति क्विंटल रह गया.
कमोडिटी बाजार में मंगलवार को कृषि जिंसों और बेस मेटल के सौदों में सुस्ती दर्ज की गई. कमजोर मांग के कारण सरसों की कीमतों में 0.13 फीसदी की गिरवाट रही. सोने के दामों में भी आज नरमी देखने को मिली.
सरसों दाना में गिरावट
हाजिर बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सरसों दाना का भाव 0.13 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 3,879 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव पांच रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,879 रुपये प्रति क्विंटल रह गये जिसमें 14,180 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव नौ रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की हानि के साथ 3,926 रुपये प्रति क्विंटल रह गये जिसमें 5,220 लॉट का कारोबार हुआ.
सोने में नरमी
घरेलू बाजार में सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 96 रुपये घटकर 32,564 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में अगस्त डिलिवरी वाले अनुबंध में सोना का वायदा भाव 96 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत टूटकर 32,564 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जिसमें 16,222 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाले अनुबंध में यह भाव भी 94 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 32,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,951 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव तेजी के साथ 1,329.70 डॉलर था.
(इनपुट भाषा से)