देश में चुनावी सरगर्मियों के बीच गुरुवार को कमोडिटी बाजार में उछाल देखने को मिला. एक तरफ जहां सटोरियों के दाव ऊंचा करने से कच्चे तेल के दामों में 27 रुपये प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई, वहीं कृषि जिंस धनिया, हल्दी, अरंडी और ग्वारगम में भी उठान देखने को मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चातेल में तेजी

विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच सटोरियों के दाव ऊंचा करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 27 रुपये की तेजी के साथ 4,656 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल मई डिलिवरी 27 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,656 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. इसमें 27,624 लॉट का कारोबार हुआ.

कच्चा तेल जून डिलिवरी भी 21 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,666 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 637 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि ईरानी तेल के आयात पर पाबंदी में ढील को और न बढ़ाने के अमेरिका के निर्णय से वैश्वि तेल बाजार फिर भड़क गया है. इससे भारत जैसे आयात देशों में मुंद्रास्फीति और राजकोष की स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है. इस बीच, वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत बढ़कर 66.10 डॉलर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 1.01 प्रतिशत बढ़कर 75.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

धनिया वायदा कीमतों में तेजी

बढ़ते हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 1.12 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 7,472 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलिवरी वाले धनिया के अनुबंध के भाव 83 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,472 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 24,760 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार धनिया के मई माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 83 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,574 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 2,530 लॉट का कारोबार हुआ.

हल्दी में उछाल

घरेलू बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में हल्दी की कीमत 1.30 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 6,554 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलिवरी वाले हल्दी के अनुबंध के भाव 84 रुपये यानी 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,554 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 7,170 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार हल्दी के मई माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 80 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,466 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 15,410 लॉट का कारोबार हुआ.

अरंडी के दाम बढ़े

हाजिर बाजार में मजबूत रुख से संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में अरंडी की कीमत 96 रुपये तक की तेजी के साथ 6,114 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.

बढ़ती मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से यहां वायदा कारोबार में अरंडी कीमतों में तेजी आई. एनसीडीईएक्स में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले अरंडी के अनुबंध के भाव 96 रुपये यानी 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,114 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 1,875 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार अरंडी के जून माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 86 रुपये अथवा 1.45 की तेजी के साथ 6,016 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 1,63,020 लॉट का कारोबार हुआ.

ग्वारगम वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत निर्यात मांग के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 28 रुपये की तेजी के साथ 8,939 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई. ग्वारगम के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,939 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई जिसें 24,480 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार ग्वारगम के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,800 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई जिसें 47,975 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

जस्ता में मजबूती

मजबूती के रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता की कीमत 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 224.75 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 पैसे अथवा 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 224.75 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसें 4,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली होने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में तेजी आई.