सोमवार को भारी गिरावट के बाद बेस मेटल के कारोबार में तेजी देखने को मिली. चांदी समेत तांबा, जस्ता और सीसा के सौदे में अच्छी लिवाली के चलते कीमतों में उछाल आया. उधर, कृषि जिंसों में तेल और तिलहलन की कीमतों में कमजोरी रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी में 0.32 प्रतिशत की तेजी

बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 116 रुपये अर्थात 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 25,839 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.79 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

तांबा में उछाल

हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के बाद वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 407.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 407.10 प्रति किग्रा हो गई जिसमें 29,395 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

जस्ता में 1.24 प्रतिशत की तेजी

मांग बढ़ने के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 1.264 प्रतिशत की तेजी के साथ 204.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.60 रुपये अथवा 1.26 प्रतिशत की हानि के साथ 204.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,147 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सीसा हुआ मजबूत

हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से यहां वायदा कारोबार में मंगलवार को सीसा की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 149.15 डॉलर प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 149.15 रुपये प्रति किग्रा हो गये जिसमें 2,622 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट

विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. एनसीडीईएक्स में सटोरिये सरसों के लिए कम भाव लगा रहे हैं जिसकी वजह से सरसों तेल दादरी का भाव 60 रुपये की गिरावट के साथ 7,780 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. मांग कमजोर रहने से सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर तथा सोयाबीन डीगम की कीमतें 50 - 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 8,150 रुपये, 7,900 रुपये और 7,150 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई.