बिकवाली से स्टॉक मार्केट के साथ टूटा कमोडिटी बाजार, सोना-चांदी समेत बेस मेटल में गिरावट
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में लागातार गिरावट का दौर देखने को मिला. बाजार पूरा दिन लाल निशान में कारोबार करता नजर आया.
हफ्ते के पहले दिन स्टॉक मार्केट में जोरदार बिकवाली रही. सेंसेक्स 500 तथा निफ्टी 150 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में लागातार गिरावट का दौर देखने को मिला. बाजार पूरा दिन लाल निशान में कारोबार करता नजर आया. जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. ईरान द्वारा परमाणु संधि तोड़ने की खबर ने भी बाजार को तोड़ने का काम किया है. मेटल में भारी गिरावट देखने को मिली है. इनमें टाटा स्टील (5.78), जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.78 फीसदी की गिरावट रही.
यह गिरावट कमोडिटी बाजार में भी देखने को मिली. सोना-चांदी समेत बेस मेटल में भी बिकवाली का दौर रहा.
सोने के वायदा भाव में कमजोरी
हाजिर बाजार के नकारात्मक रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 46 रुपये घटकर 32,999 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में अगस्त डिलिवरी वाले अनुबंध में सोना का वायदा भाव 46 रुपये अथवा 0.14 प्रतिशत घटकर 32,999 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. जिसमें 17,340 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाले अनुबंध में सोने का भाव 61 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,158 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,601 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,341.80 डॉलर रह गया.
चांदी में गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत सात रुपये की गिरावट के साथ 37,028 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध में चांदी का वायदा भाव सात रुपये अथवा 0.02 प्रतिशत घटकर 37,028 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसके लिए 19,052 लॉट का कारोबार हुआ.
हालांकि चांदी के सितंबर डिलिरी वाले अनुबंध का भाव छह रुपये यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 37,425 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके लिए 7,209 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.09 प्रतिशत घटकर 14.79 डॉलर प्रति औंस रह गया.
कमजोर मांग से सोयाबीन टूटा
हाजिर बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोयाबीन की कीमत 17 रुपये की गिरावट के साथ 3,687 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,687 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 1,09,020 लॉट का कारोबार हुआ.
सोयाबीन के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 16 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,715 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 22,700 लॉट का कारोबार हुआ.
निकेल में गिरावट
हाजिर बाजार की मांग घटने के बीच व्यापारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 870.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में निकेल के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 870.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 7,307 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
रिफाइंड सोयातेल में तेजी
सटोरियों की ताजा लिवाली के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 741.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.3 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 741.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 50,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार रिफाइंड सोयातेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.3 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 728.9 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 18,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ.