Covid 19 के दूसरे लॉकडाउन में कुछ ढील मिलने के बाद देश के सबसे बड़े जिंस वायदा बाजार मंच MCX ने कहा है कि गुरुवार से गैर-कृषि वस्तुओं (Non Agriculture Products) का कारोबार के लिये रात 11.30 बजे तक ट्रे‍डिंग होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लॉकडाउन (बंद) से अब कुछ रियायत मिलने के बाद एक्सचेंज ने यह कदम उठाया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने एक बयान में कहा कि एमसीएक्स गैर-कृषि जिंसों के लिये सुबह नौ बजे से रात 11.30 बजे तक काम करेगा. एक्सचेंज में पहले कारोबार का समय यही था. 

देश भर में 25 मार्च से बंद से पहले जिंस बाजारों से मार्च के मध्य से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण व्यापक स्तर पर उतार-चढ़ाव रोकने के लिये कारोबारी समय कम करने को कहा गया था. 

Zee Business Live TV

उसके बाद 14 अप्रैल तक कारोबारी समय 9.00 बजे से रात 11.30 बजे तक को घटाकर सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे कर दिया गया. बंद का पहला चरण 14 मार्च को ही समाप्त होना था. लेकिन इसे 3 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया. 

अब सरकार ने एहतियाती उपायों के साथ 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में बंद से थोड़ी राहत दी है. बयान के अनुसार बाजार प्रतिभागियों से मिली जानकारी और सेबी के साथ विचार-विमर्श के बाद 23 अप्रैल से कारोबारी समय संशोधित करने का फैसला किया गया है. 

इसके तहत गैर-कृषि जिंसों का कारोबार सुबह 9.00 बजे रात 23.30 तक होगा जबकि अन्य जिंसों (कपास, सीपीओ और आरबीडी पॉमोलीन समेत) के मामले में कारोबार अगले नोटिस तक शाम 5.00 बजे तक होगा.