कमोडिटी बाजार : सौदे बढ़ने से सोना-चांदी समेत बेस मेटल की कीमतों में उछाल, क्रूड में भी तेजी
कमोडिटी बाजार में गुरुवार को ज्यादातर सौदों में लिवाली का रुख रहा. सौदे बढ़ने से सोना-चांदी समेत बेस मेटल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
कमोडिटी बाजार में गुरुवार को ज्यादातर सौदों में लिवाली का रुख रहा. सौदे बढ़ने से सोना-चांदी समेत बेस मेटल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. उधर, मांग बढ़ने से क्रूड ऑयल में भी उछाल देखने को मिला. वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,647 रुपये प्रति बैरल हो गई.
सोना मजबूत
सटोरियों के घरेलू बाजार में सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 32,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 65 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 16,350 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,341.10 डॉलर प्रति औंस रहा.
सीसा में तेजी
हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे यहां वायदा कारोबार में सीसा की कीमत 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 154.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 154.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 3,291 लॉट के लिए कारोबार हुआ.घरेलू हाजिर बाजार में बैटरी निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण यहां वायदा कारोबार में सीसा कीमतों में तेजी आई.
क्रूड ऑयल में उछाल
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,647 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलिवरी अनुबंध की कीमत 51 रुपये यानी 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,647 रुपये प्रति बैरल हो गई. इसमें 18,746 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इस बीच, अमेरिकी बाजार न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 2.62 प्रतिशत बढ़कर 52.48 डॉलर प्रति बैरल हो गई जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की दर 2.92 प्रतिशत बढ़कर 61.72 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.
चांदी वायदा भाव में तेजी
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 36,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 97 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 36,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 22,532 लॉट का कारोबार हुआ. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी भी 87 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 37,259 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 6,574 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 14.80 डॉलर प्रति औंस पर रही.
निकेल वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर मांग में तेजी के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 876.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 9.60 रुपये अथवा 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 876.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 7,520 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
तांबा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से यहां वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की वायदा कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 406 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.35 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की हानि के साथ 406 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 31,225 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
जस्ता में गिरावट
सुस्त मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में जस्ता की कीमत 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205.30 रुपये प्रति किग्रा रह गई.एमसीएक्स में जस्ता के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 95 पैसे अथवा 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 205.30 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,678 लॉट के लिए कारोबार हुआ.