होली की खुमारी बाजार पर दिखनी शुरू हो गई है. मंगलवार को कमजोर मांग के चलते सीसा और तांबा में गिरावट देखने को मिली. हालांकि चमकीली धातु सोना और चांदी 0.15 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

0.25 फीसदी टूटा सीसा

कमजोर मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में बेसधातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां वायदा कारोबार में मंगलवार को सीसा की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 138.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में सीसा के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 138.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 1,139 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में चुनिंदा बेसधातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख से यहां सीसा वायदा कीमतों पर दबाव रहा. इसके अलावा लंदन मेटल एक्सचेंज में बेसधातुओं की कीमतों में कमजोरी आने से भी यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

तांबा में गिरावट

रुपये में सुधार दर्ज होने के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण तांबा की कीमत 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 442.65 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 70 पैसे अथवा 0.16 प्रतिशत की हानि के साथ 442.65 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 2,751 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

कारोबारियों की मुनाफावसूली के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की भारी तेजी से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतें प्रभावित हुई. रुपये के मजबूत होने से रुपये में बेसधातुओं का आयात सस्ता बैठता है. 

वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन माह में डिलीवरी वाले तांबा की कीमत 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्शाता 6,425 डॉलर प्रति टन रह गयी.

क्रूड ऑयल के भाव टूटे

मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों ने यहां अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 16 रुपये गिरकर 4,077 रुपये प्रति बैरल रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में डिलिवरी वाला कच्चा तेल 16 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 4,077 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 2,765 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी प्रकार, मार्च में डिलिवरी वाला कच्चा तेल 15 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,043 रुपये प्रति बैरल पर रह गया. इसमें 4,839 लॉट का कारोबार हुआ.

बाजार में मुनाफावसूली के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में कच्चातेल की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों इसकी कीमत चार माह के उच्चतम स्तर पर जाने से यहां वायदा कारोबार में कच्चेतेल की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया.

इस बीच, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल तेजी के साथ 59.38 डॉलर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.15 प्रतिशत बढ़कर 67.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

चांदी में चमक

स्थिर वैश्विक बाजार संकेतों के बीच वायदा कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी वायदा भाव 0.17 प्रतिशत तक चढ़कर 37,970 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर मई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 63 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 37,970 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 859 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए 1,435 लॉट के कारोबार में यह भाव 56 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 37,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में मंगलवार को चांदी भाव 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस रहा.

सोना मजबूत

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 0.11 प्रतिशत चढ़कर 31,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 35 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 31,720 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 804 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.31 प्रतिशत चढ़कर 1,308.30 डॉलर प्रति औंस रहा.