कमोडिटी बाजार में आज सोने-चांदी के सौदे में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. मंगलवार को सोना जहां रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, आज उसमें 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. फेड बैंक के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि ब्याज दरों में कटौती का अभी उसका कोई इरादा नहीं है. फेड बैंक के इस संकेत के बाद निवेशकों ने सोने में निवेश को कम किया है. उधर, कृषि जिंसों की बात करें तो मटर के आयात को छूट मिलने के बाद कृषि जिंसों में हलचल देखने को मिली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना 300 रुपये टूटा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच जौहरियों की मांग में कमी से सोने का भाव बुधवार को 300 रुपये टूटकर 34,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं के उठाव घटने से चांदी भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 38,700 रुपये किलो पर आ गयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना गिरकर 1,408.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी 15.22 डॉलर प्रति औंस पर रही.

बताया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के बयानों के बाद डॉलर में सुधार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के हाजिर भाव के गिरावट रही. इससे यहां भी कीमती धातु के भाव में नरमी आई है. 

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 300-300 रुपये टूटकर क्रमश: 34,170 और 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही.

चांदी में भी गिरावट

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे घटाने से चांदी की वायदा कीमत बुधवार को 160 रुपये टूटकर 37,842 रुपये किलो पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 160 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,842 रुपये किलो पर आ गयी. इसमें 11,503 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, सितंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 158 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,355 रुपये किलो पर आ गया. इसमें 9,136 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.33 डालर औंस पर आ गयी. 

सोयाबीन की कीमत गिरी

वायदा कारोबार में बुधवार को सोयाबीन की कीमत सात रुपये की गिरावट के साथ 3,626 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन अगस्त डिलीवरी का भाव सात रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,626 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इसमें 43,920 लॉट का कारोबार हुआ. सोयाबीन सितंबर सात रुपये अथवा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,575 रुपये प्रति क्विंटल पर बोला गया. इसमें 1,690 लॉट का कारोबार हुआ.

सरसों वायदा में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों के अपने सौदों के आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सरसों दाना का भाव 18 रुपये की तेजी के साथ 3,935 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. एनसीडीईएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव 18 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत तेजी के साथ 3,935 रुपये प्रति क्विंटल हो गये. इसमें 74,190 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव 18 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,945 रुपये प्रति क्विंटल हो गये. इसमें 31,140 लॉट का कारोबार हुआ.

मटर के आयात पर पाबंदी हटी

सरकार ने साबुत मटर के आयात पर पाबंदी हटा दी है. इस कदम से कीमत कम करने और घरेलू बाजार में जिंस की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि हालांकि आयात कुछ शर्तों पर निर्भर है. पहले आयात के लिये लाइसेंस की जरूरत थी लेकिन अब आयातक को सरकार से लाइसेंस की जरूरत नहीं है.

अधिसूचना के अनुसार मटर के लिये आयात नीति को प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में कर दिया गया है. मटर दाने का आयात 2018-19 में मामूली रूप से घटकर 15.9 लाख डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 18.9 अरब डॉलर का था.