बुधवार को वायदा कारोबार में चमकीली धातुओं के सौदों में चमक देखने को मिली. सटोरियों के सौदे बढ़ने से जहां चांदी में तीसरे दिन भी उछाल देखा गया. चांदी 0.06 फीसदी चढ़कर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, वहीं सोना में भी आज मजबूती देखने को मिली. सोने में 19 रुपये का सुधार देखा गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी 0.06 प्रतिशत उछलकर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 24 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमे 1,209 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी प्रकार, फरवरी में डिलिवरी वाली चांदी 22 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 1,345 लॉट का कारोबार हुआ. 

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे करने से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में मजबूती रही लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.22 प्रतिशत गिरकर 15.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा. 

सोना मजबूत

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के ताजे सौदे करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 19 रुपये बढ़कर 33,247 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाला सोना 19 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 33,247 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,273 लॉट का कारोबार हुआ. 

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में मजबूती रही लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत गिरकर 1,328 डॉलर प्रति औंस पर रहा. 

रुपया भी हुआ मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पिछले सत्र से पांच पैसे की कमजोरी के साथ 71.11 पर खुलने के बाद मजबूत हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से छह पैसे की मजबूती के साथ 71 पर बना हुआ था. 

घरेलू शेयर बाजार में आई जोरदार उछाल से रुपये को सपोर्ट मिला है. बाजार विश्लेषक बताते हैं कि निवेशकों द्वारा भारत-पाक सीमा पर तनाव के प्रभाव का आकलन करने के बाद बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है.

उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 95.99 पर बना हुआ था. यूरो, ब्रिटिश पौंड और जापानी करेंसी येन के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है.