सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान और सुस्त मांग का असर मंगलवार को कमोडिटी बाजार पर साफ-साफ देखने को मिला. सोना-चांदी और बेस धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सीसा की वायदा कीमतों में 0.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां वायदा कारोबार में मंगलवार को सीसा की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 137.95 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15 पैसे अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 137.95 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 971 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में बैटरी निर्माताओं की मांग में तेजी के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मुख्यत: वायदा कारोबार में सीसा कीमतों में तेजी को मदद मिली.

निकेल में गिरावट

कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 885.40 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में निकेल के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.20 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 885.40 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 1,427 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

एलॉय निर्माताओं की सुस्त मांग के कारण घरेलू बाजारों में इस धातु की कीमत में कमजोरी के रुख के अनुरूप ही वायदा कारोबार में निकेल कीमतों में गिरावट आई.

तांबा की कीमतों में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की सुस्त मांग के बीच विदेशी बाजारों से नकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 435.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.35 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की हानि के साथ 435.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 1,358 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

लंदन मेटल एक्सचेंज में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण तांबा वायदा कीमतें प्रभावित हुई.

चांदी 97 रुपये फिसली

प्रतिभागियों के अपने सौदे कम करने के साथ विदेशी बाजार में कमजोर रुख से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी 97 रुपये फिसलकर 38,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी वाली चांदी 97 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत लुढ़क कर 38,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 918 लॉट का कारोबार हुआ. 

न्यूयॉर्क में मंगलवार को चांदी 0.06 प्रतिशत गिरकर 15.61 डॉलर प्रति औंस पर रही. 

सोने में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इससे पूर्व के सत्र में एक माह के उच्च स्तर को छूने के बाद सोने में गिरावट आई है. वैश्विक शेयर बाजारों में मामूली सुधार और अमेरिकी ट्रेजरी की आय बढ़ने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की अपील कम होने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी इन बहुमूल्य धातुओं की कीमत नुकसान के साथ बंद हुई.

वैश्विक स्तर पर मंगलवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत टूटकर 1,319.20 डॉलर प्रति औंस रह गया. वहीं चांदी 0.35 प्रतिशत हानि के साथ 15.56 डॉलर प्रति औंस रह गई. 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 50-50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 33,170 रुपये और 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 170 रुपये मजबूत हुआ था. गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.

जस्ता नरम

घरेलू हाजिर बाजार में मांग में कमी के कारण सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में जस्ता की कीमत 0.28 प्रतिशत घटकर 198.05 रुपये किलो रही. हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज में मजबूत रुख के कारण गिरावट पर अंकुश लगा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलीवरी के लिये जस्ता का भाव 55 पैसे यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 198.05 रुपये किलो रहा. इसमें 851 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में सोमवार को तीन महीने में डिलीवरी के लिये जस्ता की कीमत 0.6 प्रतिशत बढ़कर 2,831 डालर टन रही. 

तेल तिलहन की कीमतें टूटी

स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सट्टेबाजी के चलते सरसों सहित अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. मंडी में नई सरसों की आवक होने के साथ बाजार में सटोरिये भाव तोड़ रहे हैं. सरसों दाना और सरसों तेल (दादरी) के भाव क्रमश: 10 रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 3,615-3,645 रुपये और 7,650 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये.

दूसरी ओर सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव क्रमश: 1,170 - 1,470 रुपये और 1,415 - 1,565 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित बंद हुए. मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात तेल की कीमत 50 रुपये की हानि दर्शाती 9,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.