कमोडिटी बाजार : मांग में कमी से कृषि जिंसों में नरमी, निकेल में उछाल
सोमवार को सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 895.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
सोमवार को कमोडिटी बाजार में धातुओं की कीमत में गिरावट देखी गई. कृषि जिंसों में भी खरीदारों का रुख कमजोर होने से चना और धनिया की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
तांबा में 0.98 प्रतिशत की गिरावट
बात सबसे पहले तांबे की. सटोरियों द्वारा मुनाफावसूली करने के लिए अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.35 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की हानि के साथ 438.35 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 2,480 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सीसा वायदा कीमतों में 1.14 प्रतिशत की गिरावट
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में गिरावट के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सीसा की कीमत 1.14 प्रतिशत कमजोर होकर 146.90 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में सीसा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.70 रुपये अथवा 1.14 प्रतिशत की हानि के साथ 146.90 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 631 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में बैटरी निर्माताओं की कमजोर मांग को देखते हुए व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सीसा वायदा कीमतों में गिरावट आई.
निकेल में तेजी
उपभोक्ता उद्योगों की मांग में आई तेजी के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 895.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 पैसे अथवा 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 895.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 2,536 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अरंडी में नरमी
नरम वैश्विक संकेतों तथा मांग में कमी आने से सोमवार को वायदा कारोबार में अरंडी बीज के भाव दो रुपये गिरकर 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गये. नेशनल कमॉडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल आपूर्ति वाले अरंडी बीज दो रुपये यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इसमें 5,250 लॉट का कारोबार हुआ. हालांकि, मई आपूर्ति वाला अरंडी बीज 16 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 5,324 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. इसमें 3,200 लॉट का कारोबार हुआ.
चना कमजोर
सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को चना 0.56 प्रतिशत गिरकर 4,282 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. मुनाफावसूली से भी चने की कीमतों पर दबाव रहा. नेशनल कमोडिटी और डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला चना 24 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 4,282 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इसमें 30,470 लॉट का कारोबार हुआ. मई डिलिवरी वाला चना 30 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 4,325 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इसमें 14,010 लॉट का कारोबार हुआ.
धनिया में नरमी
घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग कमजोर होने के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया की कीमत 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,180 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई.
एमसीएक्स में धनिया के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.35 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की हानि के साथ 6,180 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 9,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ. धनिया के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 53 रुपये अथवा 0.84 प्रतिशत की हानि के साथ 6,233 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 22,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कच्चा तेल गिरा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कच्चा तेल वायदा भाव सोमवार को 49 रुपये घटकर 3,711 रुपये प्रति बैरल रहा. एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी के लिए 7,010 लॉट के कारोबार में कच्चा तेल वायदा भाव 49 रुपये यानी 1.30 प्रतिशत घटकर 3,711 रुपये प्रति बैरल रहा. न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल का भाव 1.35 प्रतिशत घटकर 52.01 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.93 प्रतिशत घटकर 61.52 डॉलर प्रति बैरल रहा.