सोमवार को कमोडिटी बाजार में जिंसों के सौदों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. बेस मेटल में एक तरफ जहां तांबा में 0.74 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया वहीं, चमकीली धातुओं में बिकवाली रहने से भाव टूटे. सोना वायदा भाव 0.84 प्रतिशत घटकर 32,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. क्रूड ऑयल का बाजार सोमवार को गुलजार रहा. कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरंडी वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के बीच निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी दाना की कीमत 12 रुपये की तेजी के साथ 5,516 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. इसके अलावा स्टॉक की कमी के बीच उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण भी अरंडी वायदा कीमतों में तेजी आई.

एनसीडीईएक्स में अरंडी के जुलाई महीने वाले अनुबंध की कीमत 12 रुपये अथवा 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,516 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. अरंडी के अगस्त महीने वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,602 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. इसमें 3,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

क्रूड ऑयल में लौटी रौनक

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 18,941 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार कच्चा तेल के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,805 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 1,796 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत बढ़कर 54.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की दर 0.49 प्रतिशत बढ़कर 63.60 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.

जस्ता में मजबूती

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को जस्ता की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 204.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 80 पैसे अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 204.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,596 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी ने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

एमसीएक्स में तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत तीन रुपये अथवा 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 29,942 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बिनौला में उछाल

भारी मांग के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौला खली का भाव 1.5 रुपये तक की तेजी के साथ 2,705 रुपये प्रति क्विंटल हो गए. एनसीडीईएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले बिनौला खली अनुबंध के भाव 1.5 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,705 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जिसमें 66,260 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार अगस्त महीने में डिलीवरी वाले बिनौला खली अनुबंध के भाव आठ रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,753 रुपये प्रति क्विंटल हो गए.

सरसों में गिरावट

हाजिर बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सरसों दाना का भाव 0.43 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 3,912 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव 17 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,912 रुपये प्रति क्विंटल रह गये जिसमें 18,450 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार जुलाई महीने में डिलीवरी वाले सरसों दाना अनुबंध के भाव 22 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की हानि के साथ 3,931 रुपये प्रति क्विंटल रह गये जिसमें 14,500 लॉट का कारोबार हुआ.

रिफाइंड सोयातेल में 0.25 प्रतिशत की गिरावट

हाजिर बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 729 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.8 रुपये अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 729 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 46,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

रिफाइंड सोयातेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.05 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 716.7 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 9,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सोना की चमक कमजोर

सटोरियों की मुनाफावसूली से सोमवार को सोना वायदा भाव 0.84 प्रतिशत घटकर 32,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स में अगस्त डिलिवरी वाले अनुबंध में सोना का वायदा भाव 276 रुपये अथवा 0.84 प्रतिशत टूटकर 32,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 16,463 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.11 प्रतिशत बढ़कर 1,331.10 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी टूटी

हाजिर बाजार में कम मांग के चलते सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोमवार को चांदी वायदा भाव 0.37 प्रतिशत घटकर 36,847 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी वाले अनुबंध में चांदी का वायदा भाव 497 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत टूटकर 36,847 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 22,397 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह सितंबर डिलिरी वाले अनुबंध यह भाव 464 रुपये यानी 1.23 प्रतिशत टूटकर 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 5,121 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.77 प्रतिशत बढ़कर 14.77 डॉलर प्रति औंस रहा.