कमोडिटी बाजार : बिनौला तेल-खली में तेजी, सोना चमका, ग्वारगम में गिरावट
एमसीएक्स में सोना के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 100 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
बुधवार को कमोडिटी बाजार काफी हलचल देखने को मिली. एक तरफ देशभर से कमोडिटी ट्रेडिंग के समय में किए बदलाव के विरोध की खबरें आईं, वहीं बाजार की स्थिति भी काफी उठा-पटक वाली रही. विदेशी बाजारों में मजबूत रुख से जहां सोने दाम चढ़े, वहीं कमजोर निर्यात मांग की वजह से ग्वारगम के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
बात पहले चमकीले धातु की करें तो विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बाजार में सटोरिया लिवाली के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
एमसीएक्स में सोना के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 100 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,056 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोना के अप्रैल 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 116 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 3,046 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,273.90 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
बिनौला तेल खली में तेजी
हाजिर मांग बढ़ने के अनुरूप कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेलखली की कीमत 26.5 रुपये की तेजी के साथ 1,869 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
यह भी पढ़ें- Commodity बाजार में कारोबार का समय बढ़ाने का विरोध
एनसीडीईएक्स में बिनौला तेलखली के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26.5 रुपये अथवा 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,869 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 18,670 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार बिनौला तेलखली के मार्च 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,899 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 2,910 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारगम में गिरावट
कमजोर निर्यात मांग की वजह से हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार मेंग्वारगम की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,355 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 8,355 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 23,365 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारगम के जनवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 12 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की हानि के साथ 8,252 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 52,955 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
मूंगफली तेल-सोयाबीन रिफाइंड तेल में गिरावट
खाद्य तेल बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल के भाव में 20 रुपये प्रति दस किलोग्राम की कमी दर्ज की गई. वहीं सोयाबीन रिफाइंड तेल पांच रुपये और पाम तेल एक रुपये प्रति 10 किलोग्राम नरम हुए. इस बीच सोयाबीन के भाव में 25 रुपये क्विंटल कमी आयी. पशुआहार कपास्या खली 35 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बढ़कर बिकी.