कमोडिटी मार्केट : अरंडी की कीमतों में गिरावट, मेंथा ऑयल में तेजी का रुख
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी की कीमत 22 रुपये की हानि के साथ 5,102 रुपये प्रति क्विंटल रह गई.
सोमवार को वायदा कारोबार में कृषि जिंसों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ जहां कमजोरी के रुख के कारण अरंडी के दाम नीचे गए वहीं, औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीदों से मेंथा ऑयल तेजी का रुख देखने को मिला.
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी की कीमत 22 रुपये की हानि के साथ 5,102 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में अरंडी के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की हानि के साथ 5,102 रुपये प्रति क्विंटल रह गई.
इसी प्रकार अरंडी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,174 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 3,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
मेंथा ऑयल में तेजी का रुख
औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीदों से मेंथा ऑयल में फिर तेजी का रुझान देखा जा रहा है. घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्सी पर मेंथा ऑयल के सबसे सक्रिय सौदे में सोमवार को ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वायदा बाजार से मिले मजबूत संकेतों से हाजिर बाजार में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार शाम 18.57 बजे मेंथा ऑयल के फरवरी सौदे में 40 रुपये यानी 2.57 फीसदी तेजी के साथ 1,579 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले मेंथा ऑयल के फरवरी वायदा सौदे में भाव 1,607 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला.
मेंथा ऑयल का मार्च सौदा भी एमसीएक्स पर 32 रुपये यानी 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 1,565 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था. इससे पहले मार्च सौदे का भाव 1,576 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला.
रुई में छाई मंदी
घरेलू मिलों की मांग में नरमी और कमजोर विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में रूई के कारोबार में मंदी का रुख बना हुआ है. घरेलू वायदा बाजार में रूई के सौदों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. विदेशी वायदा बाजार में भी रूई के भाव में करीब आधा फीसदी की नरमी रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कॉटन (रूई) का फरवरी वायदा अनुबंध शाम 19.20 बजे 210 रुपये यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 20,690 प्रति गांठ (170 किलो) रुपये पर बना हुआ था. इससे पहले भाव 20,670 रुपये प्रति गांठ तक फिसला, जबकि ऊपरी स्तर 20,860 रुपये रहा.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर मार्च डिलीवरी कॉटन अनुबंध 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 73.23 सेंट प्रति पौंड पर बना हुआ था. इससे पहले मार्च अनुबंध में 72.67 सेंट से लेकर 73.87 सेंट प्रति पौंड के बीच कारोबार हुआ.