नए वित्त वर्ष के पहले दिन कमोडिटी बाजार में चमके बेस धातु, सोना-चांदी में गिरावट
सोमवार को वायदा कारोबार में कृषि जिंसों समेत बेस धातुओं की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. लेकिन सोना, चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट जारी रही.
नए वित्त वर्ष के पहले दिन सोमवार को वायदा कारोबार में लिवाली के अच्छे संकेत देखने को मिले, जिसके चलते कृषि जिंसों समेत बेस धातुओं की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. लेकिन सोना, चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में आज के दिन भी सुधार दिखाई नहीं दिया. सोमवार को चांदी वायदा भाव 126 रुपये तक टूटकर 37,635 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, तो सोना 109 रुपये टूटकर 31,625 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
जस्ता वायदा में तेजी
हाजिर बाजार की बढती मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को जस्ता की कीमत 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 225.75 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.40 रुपये अथवा 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 225.75 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 7,187 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार जस्ता के मई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.05 रुपये अथवा 3.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 225.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 516 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में तेजी आई.
बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी
घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौला तेल खली की कीमत 25.5 रुपये की तेजी के साथ 2,338 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. एनसीडीईएक्स में मई महीने में डिलिवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध के भाव 25.5 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,338 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 38,070 लॉट का कारोबार हुआ.
इसके अलावा बिनौला तेल खली के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी 26.5 रुपये यानी 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,372 रुपये प्रति क्विंटल हो गये.
ग्वारसीड की कीमतों में उछाल
घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारसीड की कीमत 14 रुपये की तेजी के साथ 4,445 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई. उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के कारण घरेलू बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई.
एनसीडीईएक्स में मई महीने में डिलिवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध के भाव 14 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,445 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गये जिसमें 54,890 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारसीड के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी 19.5 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,500 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गये जिसमें 1,03,320 लॉट का कारोबार हुआ.
ग्वारगम में मजबूती
हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच सोमवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 54 रुपये की तेजी के साथ 8,990 रुपये प्रति 10 क्विंटल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने में डिलिवरी वाले ग्वारगम अनुबंध के भाव 54 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,990 रुपये प्रति 10 क्विंटल हो गये जिसमें 29,005 लॉट का कारोबार हुआ.
ग्वारगम के जून महीने में डिलिवरी वाले ग्वारगम अनुबंध के भाव भी 52 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,100 रुपये प्रति 10 क्विंटल हो गये जिसमें 36,160 लॉट का कारोबार हुआ.
कच्चातेल में सुधार
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,214 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध के भाव 29 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,214 रुपये प्रति बैरल हो गये जिसमें 3,635 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए व्याापारियों की सटोरिया लिवाली से मुख्यत: यहां कच्चातेल वायदा कीमतों पर अनुकूल असर हुआ.
इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव 0.70 प्रतिशत बढ़कर 60.56 डॉलर प्रति बैरल जबकि बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
तांबा में भी उछाल
हाजिर बाजार में घरेलू मांग बढ़ने के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को तांबे की कीमत तेजी के साथ 454.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबे के अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.40 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 454.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 13,893 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के अलावा वैश्विक बाजारों में बेसधातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में तेजी आई.
चांदी वायदा भाव टूटा
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा के बावजूद सोमवार को चांदी वायदा भाव 126 रुपये तक टूटकर 37,635 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर मई डिलीवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 126 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 37,635 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 21,181 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह जुलाई डिलीवरी सौदों में 963 लॉट के कारोबार में यह भाव 83 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत घटकर 38,197 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में यह भाव 0.32 प्रतिशत चढ़कर 15.11 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोना गिरा
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में आई गिरावट के अनुरूप यहां भी वायदा बाजार में सोना 109 रुपये टूटकर 31,625 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने का अप्रैल अनुबंध 109 रुपये या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 31,625 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 519 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने का जून आपूर्ति का अनुबंध 108 रुपये 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 31,890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 15,017 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,289.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.