कमोडिटी बाजार: कमजोर हाजिर मांग से बेस धातु बाजार में गिरावट, चांदी भी लुढ़की
घरेलू हाजिर बाजार की सुस्त मांग के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे जस्ता की कीमत 196.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
गुरुवार का दिन कमोडिटी बाजार में गैर कृषि जिंसों के लिए मुश्किलभरा साबित हुआ. चमकीली धातुओं के साथ-साथ जस्ता, एल्युमीनियम, तांबा की वायदा कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली.
चांदी में 94 रुपये की गिरावट
विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद सटोरियों ने मुनाफावसूली के लिए अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव बृहस्पतिवार को 94 रुपये की हानि के साथ 38,071 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत 94 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,071 रुपये किलो रह गई जिसमें 19,365 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार जुलाई महीने में डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत भी 153 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत की हानि के साथ 38,575 रुपये किलो रह गई। इसमें 261 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली तथा घरेलू बाजार में चांदी में ताजा गिरावट आने से यहां वायदा बाजार में चांदी कीमतों में गिरावट आई.
जस्ता में गिरावट
घरेलू हाजिर बाजार की सुस्त मांग के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता की कीमत 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 196.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
एमसीएक्स में जस्ता के चालू माह मार्च में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 196.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 6,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में गिरावट के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट आई.
एल्युमीनियम में 0.17 प्रतिशत की गिरावट
घरेलू हाजिर बाजार की सुस्त मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 144.05 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 पैसे अथवा 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 144.05 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 2,188 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार एल्युमीनियम के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.45 प्रतिशत की हानि के साथ 144.70 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 146 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कमजोर हुआ तांबा
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की सुस्त मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में को तांबा की कीमत 0.47 प्रतिशत की हानि के साथ 452.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.15 रुपये अथवा 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 452.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई.