कमोडिटी बाजार : सटोरियों की बिकवाली से सरसों सहित तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट
दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में पिछले सप्ताह मंडियों में सटोरियों की बिकवाली से सरसों सहित विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा.
दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में पिछले सप्ताह मंडियों में सटोरियों की बिकवाली से सरसों सहित विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा और ये नुकसान को दर्शाती हुए बंद हुए. दूसरी ओर होली पर्व के मौके पर स्थानीय मांग बढ़ने के साथ साथ निर्यात मांग में आई तेजी के कारण मूंगफली और सीपीओ एक्स-कांडला सहित कुछेक तेल कीमतों में मामूली तेजी रही.
मंडी में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने के बीच बाजार में सटोरियों के हावी होने से सरसों किसान औने पौने दाम पर अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. स्थिति यह है कि इन किसानों को वायदा कारोबार में सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम दाम मिल रहे हैं जिससे वे परेशान हैं.
सरसों दाना और सरसों तेल दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 3,870-3,900 रुपये और 8,150 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 3,770-3,800 रुपये और 8,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गये.
जबकि मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात के भाव पहले के क्रमश: 4,350-4,550 रुपये और 9,200 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 4,380-4,580 रुपये और 9,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत पहले के 1,695 - 1,735 रुपये प्रति टिन से घटकर समीक्षाधीन सप्ताह में 1,690-1,730 रुपये प्रति 15 लीटर का टिन रह गया.
सरसों पक्की घानी का भाव पहले के 1,210-1,520 रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में 1,200-1,510 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ. जबकि सरसों कच्ची घानी के भाव पहले के 1,555-1,705 रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में 1,525-1,675 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.
तिल मिल डिलीवरी का भाव भी 12,500-20,000 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर बना रहा.
सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें 80 - 80 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 8,300 रुपये और 8,000 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई. सोयाबीन डीगम के भाव भी पिछले सप्ताहांत के 7,300 रुपये के मुकाबले 120 रुपये घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,180 रुपये प्रति क्विंटल रह गये.
सीपीओ एक्स-कांडला के भाव पिछले सप्ताहांत के 5,400 रुपये से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए. जबकि बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा के भाव 6,700 रुपये से 50 रुपये घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 6,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.
पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद क्रमश: 6,800 रुपये और 6,100 रुपये से क्रमश: 200 रुपये और 220 रुपये की हानि के साथ समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 6,600 रुपये और 5,880 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई. नारियल तेल सहित विभिन्न अखाद्य तेलों के भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही पहले की तरह बंद हुए.