Colgate Q4 Result: FMCG सेक्टर की दमदार कंपनी कोलगेट ने आज (गुरुवार) को मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी ने जनवरी-मार्च के बीच हुए बिजनेस अपडेट को लेकर जानकारी दी और नतीजों के मुताबिक कंपनी को मुनाफे में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 324 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. ज़ी बिजनेस की रिसर्ट टीम के मुताबिक कंपनी ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कोलगेट कंपनी को 270 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने का अनुमान था लेकिन कंपनी ने मुनाफा 324 करोड़ रुपए का कमाया. इसके अलावा कंपनी की आय और कामकाजी मुनाफा में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

आय में कितनी बढ़ोतरी हुई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही में कोलगेट कंपनी की आय में भी इजाफा देखा गया है. कंपनी की आय 1301 करोड़ रुपए रही. जबकि पिछले साल इसी तिमाही यानी कि मार्च 2021 में कंपनी को 1283 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही 2021 में 314.7 करोड़ रुपए था, जो कि इस साल 3 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपए हो गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे रहे कंपनी के मार्जिन?

कंपनी के नतीजों के मुताबिक, मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्जिन पिछले साल की मार्च तिमाही की तुलना में बढ़ा है. पिछले साल मार्च तिमाही में मार्जिन 32.9 फीसदी था, जो कि इस साल मार्च तिमाही में बढ़कर 33 फीसदी हो गया है. 

कैसे रहा कंपनी का प्रदर्शन?

मुनाफा और आय में बढ़ोतरी के अलावा कामकाजी मुनाफा में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कामकाजी मुनाफा 429 करोड़ रुपए पेश किया है. वहीं पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 422 करोड़ रुपए का कामकाजी मुनाफा पेश किया था. इसके अलावा कंपनी की अन्य आय 9 करोड़ रुपए रही.