सार्वजनिक क्षेत्र की जहाज विनिर्माता कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने शुक्रवार को बताया कि उसकी शेयर पुनर्खरीद की पेशकश (बायबैक ऑफर) अगले हफ्ते 28 नवंबर को खुलेगी. इसमें वह 200 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद करेगी. शेयर बाजार को दी जानकारी में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने बताया कि वह अपने 43.95 लाख शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. यह कंपनी की 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की यह शेयर पुनर्खरीद पेशकश 11 दिसंबर को बंद होगी.

कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 455 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों की पुनर्खरीद की पेशकश की है. कंपनी 43,95,610 शेयर से ज्यादा शेयर की पुनर्खरीद नहीं करेगी जिनका साझा मूल्य 200 करोड़ रुपये तक है.

एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड इस पुनर्खरीद पेशकश का प्रबंधन कर रही है.