Coal India Share Performance: कोल इंडिया (Coal India) का शेयर गुरुवार (11 अगस्त 2022) को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में Coal India का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है. बिक्री में बढ़ोतरी के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है. मजबूत आय के कारण शुरुआती कारोबार में शेयर 3% चढ़कर 226.10 रुपये पर पहुंच गया. जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है, जिससे निवेशकों को आगे 23 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

Coal India: कैसे रहे Q1 नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का जून में समाप्त पहली तिमाही में लगभग 3 गुना होकर 8,832.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 3,169.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कोल इंडिया की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 35,092.17 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,282.75 करोड़ रुपये थी.

Coal India पर ब्रोकरेज की राय-

CLSA- Buy

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Coal India पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 250 रुपये रखा है. सीएलएसए के मुताबित, मजबूत ई-नीलामी का फायदा मिला. मजूबत रियलाइजेशन की वजह से Q1 अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी का फोकस सैलरी वार्ता पर है. अब तक का उच्चतम ई-नीलामी प्रीमियम प्राप्त हुआ. 10 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 220 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 14 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.

Macquarie- Outperform

ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने कोल इंडिया पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 185 रुपये से बढ़ाकर 256 रुपये का किया.

JP Morgan- Overweight

ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने Coal India के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 265 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये का किया. 10 अगस्त 2022 को शेयर 220 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 23 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

Jefferies- Overweight

ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने कोल इंडिया ने Hold की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 175 रुपये रखा है.

Citi- Neutral

ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने Coal India के स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 180 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये का किया.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)