Stock Market: हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली हावी रही है. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी (NSE Nifty) 4 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है जबकि बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. Sensex 1068.75 अंक गिरकर 30,028.98 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 313.60 अंक गिरकर 8,823.25 के स्तर  पर बंद हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सिप्ला (Cipla), टीसीएस (TCS), इंफ्राटेल, इंफोसिस, एचसीएल टेक (HCL Tech) और आईटीसी (ITC) के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

ग्लोबल बाजारों का हाल 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोंस, नैस्डेक, Nikkei 225, हैंग सेंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 

लाल निशान में बंद हुए ये सेक्टर्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज BSE ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 

  • BSE Smallcap इंडेक्स 315.54 अंकों की गिरावट के बाद 10373.32 के स्तर पर बंद हुए हैं.
  • BSE Midcap इंडेक्स 439.68 अंकों की गिरावट के बाद 11060.64 के स्तर पर क्लोज हुए हैं.
  • CNX Midcap इंडेक्स 584.00 अंक गिरकर 12408.00 पर क्लोज हुए.