दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी, सेंसेक्स 222 अंक चढ़ा, निफ्टी, 8900 के करीब
दिनभर के कारोबार के बाद (BSE sensex) सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 30602 के स्तर पर क्लोज हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 67 अंकों की मजबूती के साथ 8992 के स्तर पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार के बाद (BSE sensex) सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 30602 के स्तर पर क्लोज हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 67 अंकों की मजबूती के साथ 8992 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी में आज 342 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
इन शेयरों में रही खरीदारी
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही. वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही.
हरे निशान पर बंद हुए ये शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एचसीएल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, हीरोमोटो और आईटीसी के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलेजुला कारोबार हुआ
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार हुआ है. आज के कारोबार के बाद एफएमसीजी, आईटी और टेक सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Smallcap का हाल जानिए
- BSE Smallcap इंडेक्स 181.04 अंकों की तेजी के साथ 10547.57 के स्तर पर बंद हुआ.
- BSE Midcap इंडेक्स 168.66 अंकों की तेजी के साथ 11585.16 के स्तर पर बंद हुआ.
- CNX midcap इंडेक्स 238.50 अंकों की बढ़त के साथ 12772.00 के लेवल पर बंद हुआ.