नए साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला है. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 17 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 41,558 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं एनएसई (NSE Nifty) का निफ्टी 50 इंडेक्स 10 अंकों की तेजी के साथ 12,255 के स्तर पर बंद हुआ है. सोमवार को कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी ने 32,600 के स्तर को पार किया. बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद यह इंडेक्स 29 अंक गिरकर 32,383 के स्तर पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सोमवार को टाटा मोटर्स (Tata motors), वेदांता (Vedanta), यूपीएल (UPL), हीरो मोटो कॉर्प (Heromoto corp), नेस्ले (Nestle), भारती एयरटेल (Bharti airtel) और एमएंडएम (M&M) हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा यस बैंक (Yes Bank), आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank), एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टीसीएस (TCS), एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयर्स में बिकवाली हावी रही.

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार रहा है. सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई आईटी (BSE IT), ऑयल एंड गैस (Oil and Gas), बीएसई पीएसयू (BSE PSU) और बीएसई टेक (BSE Tech) सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी (BSE FMCG), बीएसई हेल्थकेयर, BSE मेटल और बीएसई ऑटो (BSE Auto) सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 93.22 अंकों की गिरावट के साथ 13641.03 के स्तर पर क्लोज हुआ है. BSE मिडकैप इंडेक्स 35.55 अंकों की तेजी के साथ 14964.77 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 63.50 अंकों की गिरावट के साथ 17069.80 के स्तर पर क्लोज हुआ है.