दिनभर के कारोबार के बाद आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निचले स्तरों से सेंसेक्स में करीब 1600 अंको की रिकवरी हुई है. वहीं, निफ्टी में भी 283 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन आज के कारोबार के बाद निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह गिरकर खुला बाजार

इसके पहले सुबह को शुरुआती कारोबार के दौरान कोरोना वायरस और खराब ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार धड़ाम हो गया. आज के इंट्राडे कारोबार में निफ्टी 2016 के बाद पहली बार 8000 के नीचे पहुंच गया था. 

बाजार का हाल

गुरुवार को बाजार का सेशन आज काफी वोलेटाइल रहा है. दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 591 अंक गिरकर 28288 के स्तर बंद हुए हैं. वहीं, निफ्टी भी 205 अंकों की गिरावट के बाद 8263 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी 496 अंकों की गिरावट के बाद 20083 के स्तर पर बंद हुए हैं. 

लाल निशान में बंद हुए ये इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सभी सेक्टर में बिकवाली हावी रही. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जानिए स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का हाल

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 456.20 अंकों की गिरावट के साथ 9726.79 के स्तर पर बंद हुआ. 
  • मिडकैप इंडेक्स 413.70 अंकों की गिरावट के साथ 10691.44 के स्तर पर बंद हुआ. 
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 539.70 अंकों की गिरावट के साथ 12055.40 पर बंद हुआ.