शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय बाजार, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,200 के पार
ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव सेंटिमेंट्स और अमेरिका-ईरान (US-Iran) के बीच तनाव कम होने से घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी रही. तीन दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी करीब 200 अंकों का उछाल दिखा.
ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव सेंटिमेंट्स और अमेरिका-ईरान (US-Iran) के बीच तनाव कम होने से घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी रही. तीन दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी करीब 200 अंकों का उछाल दिखा.
इतने अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
इस तेजी के बाद गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 626 अंक चढ़कर 41444 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 190 अंक बढ़कर 12215 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी 697 अंक चढ़कर 41444 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
दिग्गज शेयरों की बात करें तो जेएसडब्लयू स्टील (JSW Steel), इंफ्राटेल (Infratel), टाटा मोटर्स (Tata motors), आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), यस बैंक (Yes Bank) और मारुति (Maruti Suzuki) के शेयर्स हर निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टीसीएस (TCS), कोल इंडिया (Coal India), एचसीएल टेक (HCL Tech), ब्रिटानिया, गेल (GAIL), एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर्स लाल निशान पर क्लोज हुए हैं.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान पर क्लोज हुए
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 215.15 अंकों की तेजी के साथ 14089.12 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 223.88 अंकों की तेजी के साथ 15097.79 के स्तर पर बंद हुआ.CNX मिडकैप इंडेक्स 17319.70 अंक बढ़कर क्लोज हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर हुआ बंद
सेक्टोरियल इंडेक्स के बारे में बात करें तो बीएसई ऑटो, बीएसई एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई आईटी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बाजार में दिनभर रही तेजी
बाजार में पिछले तीन दिनों से बिकवाली जारी थी, लेकिन यूएस और ईरान में तनाव खत्म होने की उम्मीद से ग्लोबल बाजार में तेजी आ गई है. इस तेजी का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आज दिनभर अच्छा कारोबार हुआ है.