2019 के आखिरी दिन लाल हुई दलाल स्ट्रीट, Sensex 300 अंक टूटा, Nifty 12200 के नीचे
साल के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 304 अंकों की गिरावट के बाद 41253.74 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स 87 अंकों की गिरावट के बाद 12168.45 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
साल के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 304 अंकों की गिरावट के बाद 41253.74 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स 87 अंकों की गिरावट के बाद 12168.45 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank nifty) भी 193 अंक गिरकर 32,161 के स्तर पर बंद हुआ है.
जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को कोल इंडिया (Coal India), एनटीपीसी (NTPC), गेल (GAIL), ग्रासिम (Grasim), टाटा मोटर्स (Tata motors), सन फार्मा (Sun pharma), ओएनजीसी (ONGC), एल एंड टी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो (Bajaj Auto), वेदांता लिमिटेड (Vedanta), हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, विप्रो और इंफ्राटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा है. आज बीएसई मेटल और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई टेक सेक्टर लाल निशान पर क्लोज हुए हैं.
BSE स्मॉलकैप हरे निशान पर क्लोज हुए
BSE स्मॉलकैप, CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 50.62 अंक बढ़कर 13699 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 23.70 अंकों बढ़कर 17102.50 के स्तर पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 4.44 अंक गिरकर 14967.83 के स्तर पर क्लोज हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुबह लाल निशान पर हुई थी कारोबार की शुरूआत
साल के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. सुबह को भी बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरूआत की थी. वहीं दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स निफ्टी ने लाल निशान पर क्लोजिंग दी है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिलाी है.