Cipla Stock Performance: फार्मा कंपनी सिप्‍ला (Cipla) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान के कमजोर रहे हैं. कंपनी की इनकम में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. एबिटडा 6 फीसदी घटा है. मार्जिन भी 17.3 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी पर आ गया है. बुधवार के सेशन में कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा. शुरुआत में गिरावट के बाद स्‍टॉक में रिकवरी हुई और फिलहाल हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर मिलीजुली राय है. ब्रोकरेज मानते हैं कि ऑपरेटिंग खर्च बढ़ने का असर कंपनी के मुनाफे पर हुआ है.  

क्‍या है ब्रोकरेज की राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के बाद सिप्‍ला के स्‍टॉक पर गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने बिकवाली की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 870 से घटाकर 850 रुपये कर दिया है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) शेयर पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है. स्‍टॉक पर 1,122 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांडेड जेनेरिक्‍स बिजनेस के लिए मिड-टीन ग्रोथ की उम्‍मीद है. अमेरिका में हाई वैल्‍यु कॉम्‍प्‍लैक्‍स के लिए मिड टर्म में ग्रोथ दिखाई दी है. 

जेफरीज (Jefferies) ने सिप्‍ला पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1205 रुपये से घटाकर 1165 रुपये कर दिया है. वहीं, क्रेडिट सुईस ने शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 1150 रुपये से घटाकर 1100 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) की सिप्‍ला पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1170 रुपये कर दिया है. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है. ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक की रेटिंग 'बाय' से डाउनग्रेड करके 'एड' कर दी है. स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस 1058 से घटाकर 1042 रुपये कर दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने सिप्‍ला पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 880 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेशन एक्‍सपेंस का असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Cipla: कैसे रहे Q4 नतीजे

Cipla सालाना आधार पर Q4 FY22 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.4 फीसदी घटकर 362.07 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 413.38 करोड़ रुपये रहा. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 14.19 फीसदी बढ़कर 5,260.33 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 4,606.45 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 5 रुपये डिविडेंड का एलान किया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)