Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian Share Market) में पैसा लगाने से पहले निवेशक जान लें कि सोमवार को किन शेयरों से अच्छी कमाई की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इनमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के शेयर शामिल हैं. अगर आप कम समय में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो खरीदारी वाले शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें आपको बिकवाली करके चलना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी

कुशल के मुताबिक, आज सिप्ला (Cipla), एलएंडटी (L&T), यूपीएल (UPL) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में आज तेजी रह सकती है. इसके अलावा पीएनबी (PNB) के शेयर होल्डर्स को बिकवाली की सलाह दी है. 

इंडसइंड बैंक में करें खरीदारी

दीपांशु के मुताबिक, आज इंडसइंड बैंक (Indusand Bank) में खरीदारी की सलाह है. वहीं, फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) में भी खरीदारी की राय दी. इसके अलावा कोटक बैंक (Kotak Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में बिकवाली की सलाह दी है. 

कुशल के शेयर -

1. Cipla - खरीदें

टारगेट प्राइस- 475 रुपए

स्टॉप लॉस- 455 रुपए

2. Strides Pharma - खरीदें

टारगेट प्राइस- 378 रुपए

स्टॉप लॉस- 364 रुपए

3. Info Edge - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2700 रुपए

स्टॉप लॉस- 2600 रुपए

4. L&T - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1345 रुपए

स्टॉप लॉस- 1290 रुपए

5. UPL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 580 रुपए

स्टॉप लॉस- 559 रुपए

6. Granules India - खरीदें

टारगेट प्राइस- 135 रुपए

स्टॉप लॉस- 129.5 रुपए

7. Tata Motors - खरीदें

टारगेट प्राइस- 181 रुपए

स्टॉप लॉस- 174 रुपए

8. Edelweiss - खरीदें

टारगेट प्राइस- 120 रुपए

स्टॉप लॉस- 114 रुपए

9. PNB - बेचे

टारगेट प्राइस- 62 रुपए

स्टॉप लॉस- 65.5 रुपए

10. Sun Pharma - बेचे

टारगेट प्राइस- 425 रुपए

स्टॉप लॉस- 443 रुपए

दीपांशु के शेयर-

1. इंडसइंड बैंक - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1540 रुपए

स्टॉप लॉस- 1478 रुपए

2. Kotak bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 1640 रुपए

स्टॉप लॉस- 1710 रुपए

3. BEML - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1020 रुपए

स्टॉपलॉस- 980 रुपए

4. Hero moto - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2410 रुपए

स्टॉपलॉस- 2314 रुपए

5. JB chemical - खरीदें

टारगेट प्राइस- 430 रुपए

स्टॉपलॉस- 415 रुपए

6. ERIS Life - खरीदें

टारगेट प्राइस- 475 रुपए

स्टॉपलॉस- 456 रुपए

7. NNTPC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 120 रुपए

स्टॉपलॉस- 114 रुपए

8. Tech Mahindra - खरीदें

टारगेट प्राइस- 782 रुपए

स्टॉपलॉस- 750 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9. DLF - खरीदें

टारगेट प्राइस- 228 रुपए

स्टॉप लॉस- 220 रुपए

10. Asian Oilfields - खरीदें

टारगेट प्राइस- 110 रुपए

स्टॉपलॉस- 104.5 रुपए